ETV Bharat / city

डोईवाला: जमीन के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:14 PM IST

डोईवाला में जमीन के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पौड़ी के डेविड धार रोड से गिरफ्तार किया है.

Doiwala 46 lakh fraud
Doiwala 46 lakh fraud

डोईवाला: देहरादून के डोईवाला में जमीन के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डोईवाला के मिस्सरवाला का रहने वाला है. आरोपी पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को पौड़ी से गिरफ्तार किया है.

बता दें, कि डोईवाला कोतवाली के क्षेत्र के बडोवाला निवासी पदम सिंह पुत्र साधू राम ने एसआईटी को एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोपी नीरज कुमार निवासी मिस्सरवाला के खिलाफ जमीन के नाम पर 40 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया था. पीड़ित को ना ही पैसे वापस किए गए और ना ही जमीन दी गई.

इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश दी. लेकिन आरोपी स्थान बदलकर रहने लगा.

पढ़ें- देहरादून: सरकारी जमीन को अपना बताकर सेना के पूर्व अधिकारी से 35 लाख की ठगी

डोईवाला एसएसआई महावीर सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक कमलेश गौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. आरोपी नीरज कुमार के मोबाइल नंबर की जानकारी ली गई तो आरोपी की लोकेशन पौड़ी जनपद में पाई गई. टीम द्वारा आरोपी नीरज कुमार को डेविड धार रोड जनपद पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.