ETV Bharat / city

विकासनगर में अवैध खनन में लगे 30 डंपर सीज, खेतों में छिपा कर रखे थे ओवरलोड वाहन

author img

By

Published : May 23, 2022, 8:19 AM IST

विकासनगर इलाके में अवैध खनन में लगे 30 डंपर सीज किए गए हैं. एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया था. टीम ने खेतों में छिपा कर रखी गई खनन सामग्री से भरे 30 ओवरलोड डंपर पकड़ लिए. अवैध खनन से भरे डंपर सीज कर दिए गए हैं.

Vikasnagar Illegal Mining News
विकासनगर अवैध खनन समाचार

देहरादून: जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भंडारण और अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में एसडीएम विकासनगर ने कुल्हाल क्षेत्र में खेतों में छिपा कर रखी खनन सामग्री से भरे 30 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा और सभी को सीज कर दिया गया है. पकड़े गए वाहनों के स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है.

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अवैध खनन और खनन के अवैध परिवहन पर नियमित छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में तहसील विकासनगर अन्तर्गत एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन और खनन विभाग की टीम द्वारा चौकी कुल्हाल क्षेत्र अंतर्गत कुंजा गांव और रामगढ़ में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई. खेतों में छुपा कर रखी खनन सामग्री से भरे 30 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा गया और सभी को सीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में तीन जेब कतरी गिरफ्तार, सफाई से काटती थीं तीर्थयात्रियों की पॉकेट

पकड़े गए वाहन के स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है. खनन सामग्री निर्धारित रूट से विपरीत परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को सामग्री सहित सीज करते हुए निर्धारित सामग्री का दोगुने अर्थदण्ड की कार्रवाई की गयी है. जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी एसडीएम को अवैध खनन पर त्वरित कार्रवाई करने और छापेमारी अभियान को नियमित चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अन्य मार्ग जिनसे अवैध खनन के परिवहन होने की सम्भावना है पर भी चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून में स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार: कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा एक महिला को कबाड़ी बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया है. महिला के कब्जे से 06.12 ग्राम अवैध स्मैक की गई बरामद की गई. साथ ही, पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में ये महिला जेल जा चुकी है.

पटेलनगर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक महिला 29 वर्षीय रूबी को कबाड़ी बाजार के सामने खाली प्लॉट के पास कोतवाली पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया. महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया. कोतवाली पटेलनगर प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ पहले भी आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस सहित गुंडा एक्ट सहित पांच मुकदमे पंजीकृत हैं. यह महिला पहले भी जेल जा चुकी है. पुलिस द्वारा आरोपी महिला के साथियों की जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में ग्राहकों को बेचा जा रहा था घटिया दूध दही और पनीर, खाद्य विभाग ने मारा छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.