बागेश्वर: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्टाफ नर्स की भर्ती करने का फैसला लिया गया था. लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. जबकि प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफान ने स्टाफ की भर्ती करने को लेकर हरी झंडी भी दे दी है. बता दें कि 28 मई को स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
वहीं, परीक्षार्थीयों सहित अभिभावकों ने कोरोना के बीच परीक्षा करवाना औचित्यहीन बताया है. उन्होंने मैरिट के आधार पर स्टाफ नर्स की भर्ती करने की मांग की है. साथ ही वर्षों से कार्यरत स्टाफ नर्सेज के अनुभव को प्रथमिकता देने की मांग भी की है.
वहीं, कोरोना महामारी में विगत कई वर्षों से कार्य कर रही नीतू लखेड़ा, ज्योति, नामिता सिंह का कहना है कि पूर्व में स्टाफ नर्स की भर्ती वरिष्ठता और अंकों के गुणांक के आधार पर की जाती थी. यही प्रक्रिया इस कोरोना काल में भी अपनाई जानी चाहिए. ताकि चिकित्सालयों में स्टाफ नर्स की कमी को भी पूरा किया जा सके और कोरोना के संक्रमण से भी बचा जा सकेंगा.
पढ़ें:घर बैठें करवाएं कोरोना टेस्ट, यहां जानें कैसे काम करता है किट
वहीं, मामले को लेकर सीएमओ, डॉ. बीडी जोशी ने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों पर ही भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.