ETV Bharat / briefs

वैष्णो देवी गुफा की तरह है देवभूमि का ये मंदिर, नवरात्रि में हो रहा खास आयोजन

author img

By

Published : Apr 8, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 12:09 PM IST

आप माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है. भक्तों की आस्था का केन्द्र टपकेश्वर महादेव मंदिर में आप वैष्णो देवी गुफा के साक्षात दर्शन कर सकते हैं.

देहरादून टपकेश्वर महादेव मंदिर.

देहरादून: प्रकृति की गोद में विराजमान भगवान टपकेश्वर का मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र हैं. जहां देश के कई प्रांतों से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. राजधानी देहरादून स्थित इस मंदिर में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि टपकेश्वर महादेव मंदिर में आप माता वैष्णो देवी के दर्शन कर भी सकते हैं.

देहरादून टपकेश्वर महादेव मंदिर.


दरअसल, किसी कारणवश आप माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है. भक्तों की आस्था का केन्द्र टपकेश्वर महादेव मंदिर में आप वैष्णो देवी गुफा के साक्षात दर्शन कर सकते हैं. टपकेश्वर महादेव मंदिर में मौजूद वैष्णो देवी गुफा के संबंध में जब हमने मंदिर के पुरोहित विपिन जोशी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह गुफा प्राचीन और पूरी तरह से प्राकृतिक गुफा है. इसे साल 1984 में माता वैष्णो देवी गुफा के तौर पर विकसित किया गया. यहां पहुंचकर भक्तजनों को उसी आध्यात्मिक शांति का एहसास होता है जैसा जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार के दर्शन कर होता है.


वहीं टपकेश्वर मंदिर के पुरोहित विपिन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर में नवरात्र को लेकर भी विशेष तैयारियां की गई हैं. जहां एक तरफ 13 अप्रैल को रामनवमी के दिन मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ आगामी 19 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर भी मंदिर में भक्तों के लिए विशेष भजन- कीर्तन कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा.
प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर में ईटीवी भारत संवाददाता प्रगति पचौरी ने कुछ पर्यटकों और श्रद्धालुओं से बात की तो सभी का कहना था कि मंदिर हमेशा उन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां आकर उन्हें आध्यात्मिक शांति का एहसास तो होता है, साथ ही प्राकृतिक सुंदरता भी उन्हें खूब भाती है.

Intro:सूबे की राजधानी देहरादून में यूं तो गुछुपानी ,सहस्रधारा , बुद्धा पार्क जैसे कई मशहूर पर्यटक स्थल मौजूद है। वहीं इसके अलावा यहां स्थित प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन कर भी सकते हैं ।

दरअसल यदि किसी कारणवश आप माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जम्मू नहीं जा पा रहे हैं तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है। सालों से भक्तों की आस्था का प्रतीक रहे टपकेश्वर महादेव मंदिर में पहुंच कर आप वैष्णो देवी गुफा के साक्षात दर्शन कर सकते हैं।




Body:टपकेश्वर महादेव मंदिर में मौजूद वैष्णो देवी गुफा के संबंध में जब हमने मंदिर के पुरोहित विपिन जोशी जी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह गुफा एक प्राचीन और पूरी तरह से प्राकृतिक गुफा है । इसे साल 1984 में माता वैष्णो देवी गुफा के तौर पर विकसित किया गया। यहां पहुंचकर भक्तजनों को उसी आध्यात्मिक शांति का एहसास होता है जो भक्तों को जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार के दर्शन कर होता है।

वहीं टपकेश्वर मंदिर के पुरोहित विपिन जोशी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर परिसर में नवरात्रों को लेकर भी विशेष तैयारियां की गई है । जहां एक तरफ 13 अप्रैल को रामनवमी के दिन मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वहीं दूसरी तरफ आगामी 19 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर भी मंदिर में भक्तों के लिए विशेष भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बाइट- विपिन जोशी जी पंडित जी


Conclusion:वहीं ऐतिहासिक और प्रसिद्धि टपकेश्वर मंदिर को लेकर जब हमने मौके पर मौजूद कुछ पर्यटक को और भक्तजनों से बात की तो सभी का कहना था कि मंदिर हमेशा उन्हें अपनी और आकर्षित करता है यहां आकर उन्हें आध्यात्मिक शांति का एहसास तो होता ही है साथ ही साथ यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी उन्हें खूब आती है।

गौरतलब है कि प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर में सिर्फ देश से ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं यहां पहुंचने वाले विदेशी पर्यटक को का भी यही कहना है कि उन्हें यहां आकर एक अलग ही ऊर्जा का एहसास होता है पर यह मंदिर उन्हें हमेशा अपनी और आकर्षित करता है
Last Updated : Apr 8, 2019, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.