ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Oath Ceremony छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने ली सीएम पद की शपथ, अरुण साव और विजय शर्मा बने डिप्टी सीएम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 5:15 PM IST

Vishnu Deo Sai Chhattisgarh New CM 2023 Oath छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ली. उनके साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

Vishnu Deo Sai Oath Ceremony
विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण

विष्णु देव साय बने सीएम

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से विष्णु युग का आगाज हो गया है. राज्य में बंपर जीत के बाद बीजेपी के विधायक दल के नेता विष्णुदेव साय ने रायपुर में सीएम पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम बन गए हैं. इस समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.

राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने दिलाई शपथ: राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में हुआ.

दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ: सीएम विष्णुदेव साय के साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. अरुण साव लोरमी से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. जबकि विजय शर्मा कवर्धा से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज मंत्री दिग्गज मंत्री मोहम्मद अकबर को चुनाव में हराया था.

अरुण साव बने डिप्टी सीएम
विजय शर्मा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी हुए शामिल: पीएम मोदी मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव के शपथग्रहण में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय की ताजपोशी में शिरकत की. उसके बाद दिल्ली के लिए पीएम रवाना हो गए.

विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण में ये दिग्गज हुए शामिल

  1. अमित शाह,केन्द्रीय गृहमंत्री
  2. जेपी नड्डा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
  3. योगी आदित्य नाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
  4. हिमंता बिस्वा सर्मा, मुख्यमंत्री, असम
  5. प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री गोवा
  6. मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा
  7. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
  8. माणिक शाह, मुख्यमंत्री, त्रिपुरा
  9. मनसुख माण्डविया, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री
  10. बिसेश्वर टुडू, केन्द्रीय राज्यमंत्री
  11. देवेन्द्र फडणवीस, डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र
  12. संजीव कुमार गोड़, राज्यमंत्री, यूपी
  13. रामदास अठावले, केन्द्रीय राज्य मंत्री

कौन है विष्णुदेव साय: 21 फरवरी 1964 को जशपुर जिले के बगिया गांव में विष्णुदेव साय का जन्म हुआ. 10वीं तक की पढ़ाई कुनकुरी के लोयोला हायर सेकेंडरी स्कूल से की है.साय का विवाह 27 मई, 1991 में कौशल्या साय के साथ हुआ. जिससे उन्हें एक बेटा और दो बेटियां हैं. पंच से सरपंच बने. फिर 1990 में पहली बार तपकरा विधानसभा (अविभाजित मध्यप्रदेश) से चुनाव लड़े और जीतकर विधायक बने. 1999 में विष्णुदेव साय को लोकसभा का टिकट मिला.जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की.इसके बाद लगातार चार बार 2004, 2009 और 2014 में सांसद बने. साल 2014 में पीएम मोदी की सरकार केंद्र में बनने के बाद विष्णुदेव साय को इस्पात और खनन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई.साल 2020 में विष्णुदेव साय को बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया. विष्णुदेव साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में होती है. रमन सिंह के करीबी माने जाते हैं .साय छत्तीसगढ़ के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री हैं. पहले आदिवासी सीएम अजीत जोगी थे.

अयोध्या से श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंचा बैकुंठपुर, जय श्रीराम जय जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा शहर
डॉ मोहन यादव को एमपी का सीएम बनाने पर समाज खुश, छत्तीसगढ़ में भी फूटे पटाखे, बंटी मिठाईयां
छत्तीसगढ़ में अब मंत्रिमंडल के लिए माथापच्ची, जानिए किन्हें मिल सकता है बड़ा पद ?
Last Updated : Dec 13, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.