Chardham Yatra 2023: बिना टोकन के नहीं होंगे चारधाम के दर्शन, ये रहा पूरा अपडेट

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 4:00 PM IST

Uttarakhand Chardham Yatra

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इस बार यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद एक टोकन जारी करेगा, जो चार घंटे के लिए वैलिड होगा. जिसकी मदद से श्रद्धालु उस समय सीमा के भीतर मंदिर में आराम से दर्शन-पूजन कर सकेंगे.

देहरादून: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. यात्रा शुरू होने से पहले चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर लाइन में नहीं लगना होगा. श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए मंदिरों के प्रवेश द्वार पर दर्शन के लिए टोकन जारी करने की व्यवस्था की जा रही है.

  • Dehradun | Pilgrims will not have to stand in line for Darshan during Chardham Yatra. Uttarakhand Tourism Development Council will issue tokens which will be given on 1hr slots valid for 4hrs at the entrance of temples.

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने शनिवार को कहा कि वह चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन के लिए टोकन जारी करेगी. जारी बयान में कहा गया है कि टोकन एक घंटे के स्लॉट में दिए जाएंगे, जो चार घंटे के लिए वैध होगा.

अभी तक श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुताबिक टोकन बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के मंदिरों के प्रवेश द्वार पर दिए जाएंगे.

बता दें कि 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे.

ये भी पढ़ें: Chardham Yatra के रजिस्ट्रेशन के लिए न हों परेशान, ऐसे करें बुकिंग, पुलिस देगी हर अपडेट

अभी तक चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. तीर्थयात्री लंबा सफर कर धाम पहुंचते हैं और फिर दर्शन के लिए उनको घंटों लाइन में लगना पड़ता है. जिसकी वजह से समय भी बहुत खराब होता है और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही इस बार चारधाम यात्रा पर अगर किसी श्रद्धालु को किसी मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ता है तो प्रशासन उसे ड्रोन के जरिए मेडिकल हेल्थ सुविधा उपलब्ध कराएगा.

(इनपुट-ANI)

Last Updated :Mar 11, 2023, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.