ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड की प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा शुरू, 19 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना

author img

By

Published : May 4, 2023, 10:57 AM IST

Updated : May 4, 2023, 12:35 PM IST

कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा आज से शुरू हो गयी है. आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह है. पहला दल आज 4 मई को काठगोदाम से पिथौरागढ़ टीआरसी के लिए रवाना हो गया है. कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है.

adi kailash yatra
आदि कैलाश यात्रा

आदि कैलाश यात्रा शुरू

हल्द्वानी (उत्तराखंड): आदि कैलाश की यात्रा कैलाश मानसरोवर यात्रा जितनी ही कठिन और श्रम साध्य यात्रा है. पहले इस यात्रा के लिए सड़क ना होने के कारण आवागमन में करीब 200 किलोमीटर पैदल चलना होता था. अब भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और सीमा सड़क निर्माण विभाग के सानिध्य में नावीढांग एवं जोलीकांग तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. इससे यात्रियों को करीब सौ किलोमीटर से अधिक पैदल नहीं चलना होगा.

Adi Kailash Yatra
आदि कैलाश यात्रा शुरू

आदि कैलाश यात्रा पर रवाना हुए तीर्थयात्री: पहले दल में 9 महिलाओं समेत 19 यात्री शामिल हैं. इसके अलावा निगम के गाइड शामिल हैं. कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में यात्रियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक दिनेश तोमर ने यात्री दल को हरी झंडी दिखाकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने यात्रियों की सुखद यात्रा की कामना की. आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है.

Adi Kailash Yatra
तीर्थयात्रियों को तिलक लगाकर किया रवाना

केएमवीएन ने की है खास तैयारी: कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर के मुताबिक सबसे अच्छी बात तो यह है कि अभी मौसम पूरी तरह से खुला हुआ है और पहाड़ी इलाकों में भी फिलहाल मौसम साफ है. इस साल कुल 34 दिन आदि कैलाश की यात्रा होगी. 20 जून तक तीर्थयात्री आदि कैलाश भेजे जाएंगे. बाकी 14 दल मानसून के बाद सितंबर, अक्टूबर में आदि कैलाश के दर्शन के लिए जाएंगे. यात्रा में हेल्थ चेक अप समेत अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा गया है.

क्या है आदि कैलाश यात्रा: स्कंद पुराण के मानस खंड में आदि कैलाश एवं ऊं पर्वत की यात्रा को कैलाश मानसरोवर यात्रा जितनी ही प्रमुखता दी गई है. पिथौरागढ़ जिले में भारत तिब्बत सीमा के पास स्थित आदि कैलाश की छवि कैलाश पर्वत की जैसी है. मान्यता है कि आदि कैलाश पर भी समय-समय पर भोले बाबा का निवास रहा है. वेद पुराणों के अनुसार पास ही स्थित पार्वती सरोवर में माता पार्वती का स्नान स्थल हुआ करता था. ऊं पर्वत तीन देशों की सीमाओं से लगा हुआ है. इस स्थान के धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का वर्णन रामायण, महाभारत और पुराणों में मिलता है.

यात्रा में इन धार्मिक पड़ावों से गुजरेंगे श्रद्धालु: आदि कैलाश एवं ऊं पर्वत यात्रा सिर्फ़ दो स्थानों की नहीं बल्कि अनेक धार्मिक तीर्थों को समेटे है. नैनीताल जिले के काठगोदाम से आठ दिनों में होने वाली यह यात्रा नीम करोली बाबा आश्रम कैंची धाम, चितई गोलू मंदिर, जागेश्वर धाम, पार्वती मुकुट, ब्रह्मा पर्वत, शेषनाग पर्वत, शिव मंदिर, पार्वती सरोवर, गौरीकुंड, पाताल भुवनेश्वर, महाभारत काल के बहुत से स्थानों जैसे पांडव किला, कुंती पर्वत, पांडव पर्वत एवं वेदव्यास गुफा से होकर गुजरेगी.

खूबसूरत पहाड़ियों से घिरे, नैसर्गिक दृश्यों से परिपूर्ण, मन को रोमांचित करने वाली इस यात्रा को बेहतर व सुविधाजनक बनाने के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम और संस्था की ओर से यात्रा में हवन पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का भी प्रावधान किया गया है. यात्रा में यात्री पहाड़ी व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठा पायेंगे.

कहां है आदि कैलाश: आदि कैलाश हिन्दू सनात धर्म में एक विशेष स्थान रखता है. आदि कैलाश का संबंध भगवान शिव से है. इसे हिंदू धर्म में एक पवित्र स्थान माना जाता है. आदि कैलाश को शिव कैलाश, छोटा कैलाश, बाबा कैलाश और जोंगलिंगकोंग पीक के नाम से भी जाना जाता है. आदि कैलाश उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित है. आदि कैलाश को तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत की प्रतिकृति माना जाता है. आदि कैलाश भारत-तिब्बत सीमा के नजदीक है. आदि कैलाश की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 5,945 मीटर है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, 3.52 लाख श्रद्धालु कर चुके दर्शन

ऐसा कहा जाता है कि जो लोग तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत के दर्शन करने नहीं जा पाते हैं, वह आदि कैलाश के दर्शन कर भगवान शिव का आशीर्वाद पा सकते हैं.

Last Updated : May 4, 2023, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.