ETV Bharat / bharat

योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा रद्द, खराब मौसम ने डाला खलल, बदरीनाथ पहुंचे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 5:35 PM IST

Yogi Adityanath Kedarnath visit cancelled खराब मौसम के कारण योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा रद्द हो गया है.केदारनाथ दौरा रद्द होने के बाद योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ पहुंचे हैं.

Etv Bharat
योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा रद्द

योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा रद्द

देहरादून(उत्तराखंड): यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा कैंसिल करना पड़ा है. अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सीधे बदरीनाथ पहुंचे. बदरीनाथ पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ भारत-चीन सीमा स्थित माण बॉर्डर पहुंचे. यहां योगी आदित्यनाथ ने घस्तोली का निरीक्षण किया.

यूपी सीएम बीते रोज मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24 वीं बैठक में हिस्सा लेने उत्तराखंड पहुंचे थे. देहरादून में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया. इसके बाद देर शाम बीजेपी संगठन और नेताओं ने योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात भी की थी. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने सीएम धामी के परिवार से भी मुलाकात की.

पढे़ं- उत्तराखंड पहुंचे योगी आदित्यनाथ, सीएम धामी समेत तमाम नेताओं ने की मुलाकात, देखिये तस्वीरें

आज योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्रनगर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित था. जिसके लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने भव्य तैयारियां की थी, मगर खराब मौसम के कारण योगी आदित्यनाथ को केदारनाथ दौरा रद्द करना पड़ा. मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में हिस्सा लेने के बाद योगी आदित्यनाथ सीधे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. सीएम योगी के बदरीनाथ पहुंचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया. जानकारी मिल रही है कि आज योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

पढे़ं-Central Zonal Council Meet के लिए उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम धामी और योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

Last Updated :Oct 7, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.