ETV Bharat / bharat

बाराबंकी में पीएम की रैली, सपा पर हमला, कहा- परिवारवादियों ने यूपी की क्षमता का प्रयोग नहीं किया

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 2:23 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का आधे से अधिक सफर पूरा हो चुका है. तीन चरणों के मतदान बाकी हैं. भाजपा समेत तमाम दल चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगाते दिख रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने बाराबंकी की चुनावी रैली में सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, परिवारवादियों ने यूपी की क्षमता का प्रयोग नहीं किया.

modi barabanki
मोदी बाराबंकी रैली

बाराबंकी : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) के लिए पांचवें चरण में बाराबंकी में मतदान कराए जाएंगे. बीजेपी की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा, विपक्षी दलों ने मुस्लिम महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने बाराबंकी में बीजेपी की रैली में मौजूद जनता से कहा, ये ऊर्जा, ये उत्साह सिर्फ बाराबंकी और अयोध्या तक ही सीमित नहीं है बल्कि आज चौथे चरण में जहां मतदान हो रहा है, वहां के मतदाताओं को भी भारी संख्या में मतदान करते देखकर पूरे देश के लोकतंत्र प्रेमियों को एक विशेष आनंद हो रहा है.

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में हो रहे ये चुनाव यूपी के विकास के साथ ही देश के विकास के लिए ही उतने ही महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने कहा, यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है. उन्होंने कहा, यूपी के लोगों का सामर्थ्य, भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है. उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला. पीएम ने कहा, घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे. हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं और इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है. इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं, यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.

बाराबंकी की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इन्हें (विपक्षी दल) पता नहीं है कि भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद इस झंडे को उठा लिया है. यूपी में जिन 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, वो आज भाजपा की विजय के लिए जी जान से जुटा हुआ है. उन्होंने कहा, जिन गरीबों, मध्यम वर्ग, बुर्जुगों को इस कोरोना काल में 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो भाजपा के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं. बकौल पीएम मोदी, यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं. व्यापार-कारोबार चल पड़ा है. इसलिए यूपी कह रहा है... आएगी तो भाजपा ही ! आएंगे तो योगी ही.

बाराबंकी में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री ने भाजपा सरकार की योजनाएं गिनाईं और कहा, घर और स्कूल में शौचालय हों, गैस कनेक्शन हो, बिजली-पानी कनेक्शन हो, गर्भावस्था के दौरान हज़ारों रुपए की सीधी मदद हो. उन्होंने कहा, यूपी में हमने लाखों घर पीएम आवास योजना के बनाए हैं, वो भी ज्यादातर महिलाओं के ही नाम हैं. ऐसे हर काम को हमने पूरे मन से, पूरी लगन से किया. जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं, ये किसी की जाति या मजहब देखकर नहीं दीं. सबसे अधिक लाभ अगर इन योजनाओं का हुआ है तो हमारी दलित, पिछड़े और मुस्लिम समाज की बहनों को हुआ है.

बकौल पीएम मोदी, यूपी का सामर्थ्य बढ़ाने में यहां की 10 करोड़ से अधिक हमारी बहनों और बेटियों की बहुत बड़ी भूमिका है. अगर हमारी बहनें, बेटियां जकड़कर रहेंगी, बंधन में रहेगी तो यूपी तेज विकास की गति प्राप्त नहीं कर सकता. दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी. अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता, तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते, जो स्कूल से आने जाने वाली हमारी बेटियों को छेड़ते थे.

उन्होंने कहा कि अपने वोटबैंक की वजह से, इन लोगों (विपक्ष) ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया. ये हमारी ही सरकार है जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है. हमारी बेटियों की सुरक्षा और सम्मान बढ़े, ये डबल इंजन की सरकार की हमेशा प्राथमिकता रही है. इसलिए जब 2014 में आपने हमें अवसर दिया, तो हमनें इसके लिए ईमानदारी से काम किया.

प्रधानमंत्री ने कहा, हमने सिर्फ पुलिस में ही बेटियों की भागीदारी नहीं बढ़ाई, बल्कि CRPF, BSF जैसे अर्धसैनिक बलों और सेना में भी हम बेटियों की भागीदारी का विस्तार कर रहे हैं. आज बेटियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमांडो बनकर देश और समाज को सुरक्षा दे रही हैं.

केंद्र सरकार के फैसलों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 6-7 साल पहले हमारे देश में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या सिर्फ 1.10 लाख थी. अब महिला पुलिस कर्मियों की संख्या सवा 2 लाख से भी ऊपर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले के डेढ़ दशकों में आपने देखा है कि इन लोगों ने बारी-बारी से सत्ताभोग किया, लेकिन विकास को भी जाति और पंथ के दायरों में समेट दिया. हर सुविधा में ये लोग भेदभाव करते थे, पक्षपात करते थे.

Last Updated : Feb 23, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.