ETV Bharat / bharat

23 से 26 दिसंबर तक हरिद्वार में रहेगा VVIP मूवमेंट, उपराष्ट्रपति, रक्षामंत्री समेत पहुंचेंगे ये दिग्गज, पुख्ता की गई सुरक्षा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 4:59 PM IST

23 से 26 दिसंबर तक हरिद्वार में कई वीवीआईपी पहुंचेंगे. इसमें सबसे पहले 23 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद 24 से 26 दिसंबर तक हरिद्वार में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव होगा. जिसमें कई वीवीआईपी शिरकत करेंगे.

aa
23 से 26 दिसंबर तक हरिद्वार में रहेगा वीवीआई मूवमेंट

23 से 26 दिसंबर तक हरिद्वार में रहेगा वीवीआई मूवमेंट

हरिद्वार: 23 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हरिद्वार पहुंचेंगे. इसके बाद 24 से 26 दिसंबर तक हरिद्वार में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मोहन भागवत,राजनाथ सिंह से लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री शामिल होंगे. जिसे देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को लेकर बैठक की. साथ ही स्थलीय निरीक्षण भी किया.

बता दें उत्तराखंड की देवभूमि हरिद्वार में चार दिवसीय वीवीआईपी कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसमें उपराष्ट्रपति, मोहन भागवत,राजनाथ सिंह से लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री शामिल होंगे. इसे लेकर उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया महर्षि दयानंद सरस्वती की 220 जयंती गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 3 दिन का कन्वोकेशन और उत्सव चलेगा. जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ शामिल होंगे. उसके बाद लगातार 2 दिन और अलग-अलग राज्यों से केंद्रीय मंत्री राज्यपाल, उपराज्यपाल, मंत्री सब लोग पधारेंगे. आज पहले मेला कंट्रोल रूम में बैठक कर उसकी समीक्षा की गई, उसके बाद गुरुकुल कांगड़ी में जहां फंक्शन होना है उसका निरीक्षण किया गया.

पढे़ं- उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन के 'रैट माइनर्स' को CM धामी ने किया सम्मानित, डिक्स ने कही ये बड़ी बात

इसी तरह हरिद्वार स्थित कनखल हरिहर आश्रम में भी 24,25,26 तारीख को जूना अखाड़े में दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का बड़ा आयोजन हो रहा है. जिसमें देश के कई वीवीआईपी आएंगे. जिसमें हाई कैटेगरी की सिक्योरिटी लगाई गई है. इस कार्यक्रम में संघ परमुख मोहन भागवत भी आ रहे हैं. इसलिए यहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये हैं. उन्होंने बताया दोनों बड़े फंक्शन जनपद हरिद्वार पुलिस और आईजी गढ़वाल की देखरेख में कराए जाएंगे.

पढे़ं- उत्तरकाशी की सुरंग में 17 दिन चली मलबे से 'महाभारत', सारथी बनी रेस्क्यू टीम, पढ़िए क्या हुआ एक-एक दिन

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने बताया दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव का शुभारंभ 24 दिसंबर को प्रातः 9 बजे होगा. संघ प्रमुख मोहन भागवत इसकी शुरुआत करेंगे. 25 दिसंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व कई राज्यों के मुख्यमंत्री जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. 26 दिसंबर को कई राज्यों के मुख्यमंत्री व राज्यपाल इस दिव्य धार्मिक महोत्सव में शामिल होंगे.

पढे़ं- WATCH: औली में बर्फबारी के बाद पाले ने बढ़ाई मुश्किलें, स्लिप हो रही गाड़ियां

ये वीवीआईपी होंगे शामिल: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल प्रताप शुक्ला, जम्मू कश्मीर राज्यपाल मनोज सिन्हा, केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान साहब, उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, राजीव प्रताप रूडी, महेश शर्मा इस आयोजन में हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Dec 21, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.