ETV Bharat / bharat

Holi 2023 : त्वचा और बालों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं कुछ सावधानियां

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 7:35 AM IST

Holi 2023
होली खेलने से पहले की सावधानी

होली के बाद अक्सर रसायन मिले रंगों के दुष्प्रभाव लोगों के चेहरे तथा बालों पर देखने को मिलते हैं. वैसे तो होली खेलने के लिए ऑर्गेनिक या हर्बल रंगों को ही आदर्श माना जाता है लेकिन उन्हें इस्तेमाल करने के लिए सबको मजबूर नहीं किया जा सकता है. त्वचा और बालों पर केमिकल युक्त रंगों का कम से कम असर पड़े इसके लिए कुछ सावधानियां काफी मददगार हो सकती है. Holi 2023 .

अलग-अलग रंग के सूखे-गीले रंगों से होली खेलने में सभी को बहुत मजा आता है. लेकिन आमतौर पर गुलाल और पक्के गीले रंगों को बनाने में केमिकल, लेड, मेटल, और पेस्टिसाइड आदि का इस्तेमाल किया जाता है. इस तरह के रसायन युक्त रंगों से होली खेलने के बाद त्वचा तथा बालों पर आमतौर पर काफी नुकसानदायक प्रभाव देखने को मिलते हैं. यहां तक कि कई बार ऐसे रंगों के प्रभाव के चलते लोगों की त्वचा पर एलर्जी, रैश तथा स्किन बर्न ( Allergies, rashes and skin burns in Holi ) जैसी समस्या भी हो जाती है. वहीं इस तरह के रंगों से बालों को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है.

नुकसानदायक होते हैं रसायन मिले रंग : Don't use Chemical colors in Holi
एमे ऑर्गेनिक बैंगलोर की फाउंडर, सीईओ तथा सौन्दर्य विशेषज्ञ नंदिता शर्मा ( Nandita Sharma, founder, CEO and beauty expert of Ame Organic ) बताती हैं कि होली के रंगों में मौजूद हैवी केमिकल हमारी स्किन व बालों के साथ आंखों पर भी काफी बुरा असर डाल सकते हैं. Nandita Sharma Ame Organic CEO बताती हैं कि हालांकि बाजार में आजकल ऑर्गैनिक, हर्बल या नेचुरल रंग ( organic, herbal or natural colors ) बहुत सरलता से उपलब्ध हैं लेकिन उनमें खुशबू तथा उनके रंगों में सुर्खपन आमतौर पर कम होता है. वहीं वे आम गुलाल के मुकाबले थोड़े महंगे भी होते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग केमिकल मिले रंगों को ही प्राथमिकता से खरीदते हैं.

वहीं होली पर बहुत से लोग पक्के रंगों तथा पेन्ट का भी इस्तेमाल करते हैं जिनमें बहुत ज्यादा रसायन होता है. इस तरह के रंग बेहद खतरनाक होते हैं और ये स्किन बर्न या त्वचा को जला भी सकते हैं. इन तेज रसायनों वाले रंगों से होली खेलने के बाद बहुत से लोगों को स्किन इन्फेक्शन, स्किन एलर्जी, त्वचा में सूजन, चकत्ते, खुजली, जलन और दाने निकलने जैसी शिकायत होने लगती है. Ame Organic CEO Nandita Sharma बताती हैं कि रंगों के त्यौहार में रंग ही दुश्मन ना बन जाए इसके लिए कुछ टिप्स तथा सावधानियां काफी मददगार हो सकते हैं. आइए जानते हैं होली में कैसे करें देखभाल : How to care in Holi .

होली खेलने से पहले की सावधानियां

Holi 2023
होली खेलने से पहले की सावधानी

नंदिता शर्मा, सौन्दर्य विशेषज्ञ के होली टिप्स

Holi 2023
होली खेलने से पहले की सावधानी

होली खेलने के बाद के टिप्स : After Holi Tips
नंदिता शर्मा बताती हैं कि जितनी ज्यादा सावधानियों को बरतने की जरूरत होली खेलने से पहले होती है, उतनी ही होली खेलने के बाद यानी रंग उतारते समय भी होती है. वह बताती हैं कि रंग उतारते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना काफी जरूरी है जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

होली खेलने के बाद के टिप्स
होली खेलने के बाद के टिप्स

नंदिता शर्मा, सौन्दर्य विशेषज्ञ के होली टिप्स

होली खेलने के बाद के टिप्स
होली खेलने के बाद के टिप्स

Nandita Sharma Beauty Expert बताती हैं कि होली के रंगों के कारण यदि त्वचा पर असर या परेशानी बहुत ज्यादा महसूस हो रही हो तो समस्या के अपने आप ठीक होने का इंतजार बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. बल्कि तत्काल त्वचा रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए. क्योंकि कुछ समस्याओं का इलाज चिकित्सीय उपचार से हो संभव होता है.

Holi 2023 : इस बार हर कोई पूछ रहा-'होली कब है?'

Last Updated :Mar 7, 2023, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.