ETV Bharat / bharat

टिहरी के मांदरा गांव में पुलिया की दरकार, मौन जिम्मेदार...ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की जान पर भारी 'चुप्पी'

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 5:08 PM IST

Etv Bharat
पुलिया की दरकार, मौन जिम्मेदार

टिहरी गढ़वाल के मांदरा बासर गांव के लोग इन दिनों परेशान है. लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण परेशान है. बारिश होने के कारण मांदरा बासर गांव का गदेरा उफान पर है. जिसके कारण स्कूली बच्चे और ग्रीमीण जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. ग्रामीण लंबे समय से इस जगह पर पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं, मगर इस पर आजतक जिम्मेदार मौन हैं. जिसका खामियाजा इन्हें उठाना पड़ रहा है.

पुलिया की दरकार, मौन जिम्मेदार

टिहरी(उत्तराखंड): देवभूमि के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी, नाले उफान पर हैं. नदी, नाले उफान पर होने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. बारिश के बाद टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत बालगंगा तहसील के बासर पट्टी के मांदरा गांव का गदेरा भी उफान पर है. यहां ग्रामीण और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनते गदेरे को पार कर रहे हैं. थोड़ी सी लापरवाही ग्रामीण और स्कूली बच्चों का जान पर भारी पड़ सकती है.

Etv Bharat
जान जोखिम में डालकर गदेरा पार करते छात्र

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में मौसम का मिजाज तल्ख है. बीते दिनों लगातार बारिश से नदी, नाले उफान पर हैं. जिससे लोगों की आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसे ही तस्वीर टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत मांदरा बासर गांव में दिखाई दे रही है. जहां बरसात के कारण गदेरा उफान पर है. इस बरसाती नाले ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है. गांव के लोग और स्कूली बच्चे इसी खतरनाक गदेरे से आ जा रहे हैं. इस गदेरे को पार करते समय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की थोड़ी सी लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ सकती है.

पढे़ं-Uttarakhand: आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव को नहीं मिला एक अदद पुल, ट्रॉली के सहारे 'जिंदगी'

ऐसा नहीं है कि यह गदेरा पहली बार उफान पर आया है. हर बरसात में यहां ये ही हालात होते हैं. ग्रामीणो लंबे समय यहां पर एक पुल की मांग कर रहे हैं. इसके लिए ग्रामीण कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसर और मंत्रियों के चक्कर लगा चुके हैं, मगर आजतक नतीजा सिफर ही रहा. स्थानीय लोगों ने कहा जनप्रतिनिधि विधायक लगातार उनकी अनदेखी करते हैं. उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. हर बार उन्हें उनके हालातों पर छोड़ दिया जाता है. जिसके कारण हर बार उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पढे़ं-यहां जान हथेली पर रखकर नदी पार करते हैं ग्रामीण, जुगाड़ का पुल दे रहा हादसों को दावत

बीते दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर से यहां हालात बिगड़ गये हैं. मांदरा बासर गांव के पास का बरसाती गदेरा फिर से उफान पर है. फिर से स्कूली बच्चों, ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है. कई ग्रामीण तो बारिश के बाद से ही घरों में कैद है. गदेरे के उफान पर होने के कारण लोग रोजमर्रा के सामान भी नहीं ला पा रहे हैं. इन लोगों का मार्केट के जुड़ने का एकमात्र ये ही रास्ता है, जो इन दिनों विकराल रूप लिये हुए है. मांदरा बासर गांव के ग्रामीणों को अब जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी से आस है. उन्होंने गांव की समस्या को देखते हुए यहां पुल बनाने की मांग की है. जिससे ग्रामीणों को बरसात में राहत मिल सके.

पढे़ं- भविष्य संवारने के लिए उफनते गदेरे को पार कर स्कूल जा रहे छात्र-छात्राएं, देखें खौफनाक वीडियो

वहीं, मामले पर नवनियुक्त जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जहां-जहां बच्चों को गदेरे पार करके स्कूल आना जाना पड़ता है वहां पर एसडीएम, बीडिओ, डीओ को अपने स्तर पर छुट्टी करने के आदेश दिए गए हैं. बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे बच्चों को खतरनाक गदेरे और नालों को पार ना करना पड़े. ऐसी सभी जगहों का तत्काल सर्वे किया जा रहा है. जहां पर छोटे-छोटे पुलिया बनाई जानी है उनके लिए तत्काल धनराशि दी जा रही है. जहां तक मांदरा बासर गांव की बात है उस पर उपजिलाधिकारी से शाम तक एस्टीमेट मंगाया गया है. जल्दी ही इसमें एस्टीमेट आने के बाद तुरंत पुलिया का काम करवाने के लिए धनराशि दी जाएगी.

Last Updated :Jul 25, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.