ETV Bharat / bharat

रिलीज से पहले विवादों में OMG 2, भड़के हरिद्वार के साधु-संत, फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 3:54 PM IST

रिलीज से पहले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 Controversy में है. साधु संत लगातार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. हरिद्वार के साधु संतों ने सेंसर बोर्ड और गृह मंत्रालय से OMG 2 फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

OMG 2
रिलीज से पहले विवादों में OMG 2

रिलीज से पहले विवादों में OMG 2

हरिद्वार(उत्तराखंड): अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. OMG 2 रिलीज से पहले हरिद्वार के साधु-संतों ने फिल्म का विरोध तेज कर दिया है. साधु-संतों ने OMG 2 फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. जिसके कारण हरिद्वार के साधु संत OMG 2 पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.

साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने OMG 2 पर बोलते हुए कहा हमारे द्वारा कई फिल्मों का विरोध किया गया. इसमें वे फिल्में हैं जिसमें हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है. उन्होंने कहा हमारे विरोध के कारण वह फिल्में हिट भी हो गई. इसके बाद भी हम गलत फिल्मों का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा अब हमारे द्वारा किसी फिल्म को लेकर विरोध नहीं किया जाएगा. न ही इसे लेकर बयानबाजी की जाएगी. उन्होंने कहा भगवान अब खुद ही इन एक्ट्रेस और निर्माताओं पर अपना कहर बरसाएगा.

पढ़ें- OMG 2 Controversy: फिल्म को ए-सर्टिफिकेट मिलने से महाकाल के पंडा-पुजारी नाराज, दृश्य हटाने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

वहीं, विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने OMG 2 पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा नोट छापने और अपने पैसे बनाने के लिए देवी देवताओं का अपमान करना और फिल्म बनाना एक चलन सा बन गया है. OMG 2 का भी एक सीन वायरल हो रहा है. जिसमें भगवान बनकर अक्षय कुमार आशीर्वाद दे रहे हैं. दुकानदार आशीर्वाद नहीं पैसे मांग रहा है. इस तरह के सीन दिखा कर भगवान और हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जो उचित नहीं है.

पढ़ें- OMG 2 Controversy : महाकाल मंदिर के पुजारियों की चेतावनी-फिल्म से आपत्तिजनक सीन व डॉयलॉग हटा लें

वहीं, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद ने कहा लगातार फिल्म जगत के माध्यम से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. जानबूझकर हिंदुओं की आस्था से जुड़े सीन फिल्म में डाले जाते हैं. कॉन्ट्रोवर्सी की जाती है. उन्होंने सेंसर बोर्ड और गृह मंत्रालय से OMG 2 फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

Last Updated :Aug 10, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.