ETV Bharat / bharat

हरिद्वार जा रही बस यूपी बॉर्डर पर बाढ़ में फंसी, मची चीख पुकार, ऐसे  बचाई गईं 50 जानें

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 2:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक रोडवेज बस बाढ़ के पानी में फंस गई है. बस में 50 यात्री सवार हैं, जिनको बचाने का प्रयास किया जा रहा है. देखें वीडियो...

बिजनौर
बिजनौर

बाढ़ के पानी में फंसी बस से यात्रियों के निकालने का प्रयास करती टीम

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोटावाली नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसके चलते नदी का पानी हरिद्वार रोड आ गया है. हरिद्वार रोड पर पानी आने से उसमें एक रोडवेज की बस फंस गई. चालक पानी का अंदाजा नहीं लगा पाया और बस निकालने लगा, उसी चक्कर में बस पानी के तेज बहाव में फंस गई. इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बस में करीब 50 यात्री सवार हैं. कुछ यात्री बस की छत पर पहुंचकर बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्ला रहे हैं. बचाव कार्य के लिए टीम भी पहुंच गई है. पुल के ऊपर क्रेन लगाकर बस को पलटने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. जिंदगी और मौत के बीच फंसे यात्रियों को बचाने के लिए पुलिस बल के साथ मंडावली थाना की पुलिस मौके पर मौजूद.

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं. बिजनौर की कोटा वाली नदी भी उफान पर है. शनिवार को नदी को पार कर रही यात्रियों से भरी एक बस अचानक से नदी की तेज धार में फस गई. बस के नदी में फसने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. उधर, बस फंसने की सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने छह से अधिक यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया है. सभी यात्री उत्तराखंड के रहने वाले थे. वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार व बिजनौर की रेस्क्यू टीम द्वारा सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है.

बिजनौर के नजीबाबाद डिपो की एक बस शनिवार सुबह लगभग 8:00 बजे हरिद्वार के लिए निकली थी. उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के बॉर्डर पर कोटा वाली नदी में बाढ़ का ज्यादा पानी आने के कारण वहां से गुजर रही बस अचानक से पानी में फंस गई. पानी में फंसने के कारण बस में सवार लगभग 50 यात्री पानी में फंस गए सूचना मिलने पर उत्तराखंड हरिद्वार व उत्तर प्रदेश की बिजनौर रेस्क्यू टीम ने रेस्ट करके आधे से अधिक यात्रियों को सकुशल निकाल लिया है. प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से सभी यात्रियों को रेफर किया गया.

पता चला है कि किसी भी यात्री को इस हादसे में किसी तरह की कोई भी चोट नहीं आई है. घटना को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने फोन पर बताया कि एक बस नदी के तेज बहाव में फंस गई थी. जहां पर जेसीबी मशीन के माध्यम से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बुजुर्ग के पैरों में फटे जूते देखकर सिपाही का पसीजा दिल, खरीदकर पहनाए नए जूते

Last Updated : Jul 22, 2023, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.