ETV Bharat / bharat

राहुल ने महंगाई और बेरोजगारी पर मोदी सरकार को घेरा, बोले- सारे रास्ते बंद हो चुके हैं, सिर्फ ...

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 1:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 6:25 PM IST

कांंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रविवार को हल्ला बोल रैली में मोदी सरकार पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तो सारे रास्ते बंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मुझे संसद में भी बोलने नहीं देती है, माइक बंद कर देती है. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ दो उद्योगपतियों के लिए काम करती है. rahul attacks bjp at ramleela maidan.

भाजपा पर बरसे राहुल
भाजपा पर बरसे राहुल

नई दिल्ली : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रविवार को हल्ला बोल रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की गई. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता को संबोधित किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नफरत फैलाकर भारत को कमजोर कर रहे हैं. rahul attacks bjp at ramleela maidan.

राहुल गांधी ने कहा, "देश की हालत सबके सामने है. भाजपा के राज में देश में नफरत बढ़ता जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है. कृषि कानून भी दो उद्योगपतियों के लिये ही थे, किसान इसके खिलाफ खड़े हुए तो नरेंद्र मोदी ने कानून रद्द कर दिया. जीएसटी के साथ भी यही हुआ. कांग्रेस अलग जीएसटी लाना चाहती थी, लेकिन मोदी सरकार पांच अलग-अलग तरह के जीएसटी लेकर आई. आज देश की हालत यह है कि देश चाह कर भी युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है. छोटे उद्योग और व्यवसाय के रीढ़ की हड्डी मोदी ने तोड़ दी है. यही लोग रोजगार पैदा करते थे. मोदी ने कमर तोड़ दी.

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "आरएसएस-भाजपा देश को बांटकर राज कर रहे हैं. बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ. मीडिया देश के लोगों को डराती है. नफरत और डर का फायदा देश के दो उद्योगपति उठा रहे हैं. तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है. चाहे एयरपोर्ट हो या चाहे सेलफोन या तेल हो....फायदा इन्ही दो उद्योगपतियों को जा रहा है."

रामलीला मैदान में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
रामलीला मैदान में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा, "आम आदमी मुश्किल और दर्द में है. पेट्रोल, गैस, तेल, दूध के दाम आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस राज में इतनी महंगाई नहीं थी. हिंदुस्तान ने ऐसी महंगाई कभी नहीं देखी. 70 सालों में कांग्रेस ने देश को इतनी महंगाई कभी नहीं दिखाई. विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता है." उन्होंने कहा कि देश की जनता को हर हाल में जागना होगा. देश की आत्मा को बचाने का काम करना होगा. आज एक देश में दो हिस्सों में बंट गया है. एक देश गरीबों का और दूसरा अरबपतियों का. ये देश केवल उद्योगपतियों का नहीं. कांग्रेस की मनसा देश को एक बनाना है."

'नेशनल हेराल्ड' से संबंधित कथित धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को समझ लेना चाहिए कि वह (राहुल) ईडी से नहीं डरने वाले हैं. उन्होंने कहा, " विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई को लगा दिया जाता है...मुझे ईडी के दफ्तर में मुझे 55 घंटे बैठाया गया. मोदी के ईडी से डर नहीं लगता है. आप 55 घंटे पूछताछ करो, 100 घंटे करो, 200 घंटे करो, पांच साल करो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता."

रामलीला मैदान में कांग्रेसियों का जमावड़ा
रामलीला मैदान में कांग्रेसियों का जमावड़ा

उन्होंने कहा, "हमने 27 करोड़ लोगों को दस साल की यूपीए सरकार के दौरान गरीबी से निकाला. अलग-अलग योजनाओं से मोदीजी ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में डाल दिया है. हिंदुस्तान को मोदी जी पीछे ले कर जा रहे हैं. देश में नफरत और डर फैला रहे हैं. इससे हिंदुस्तान का फ़ायदा हो ही नहीं सकता है. इससे चीन और पाकिस्तान का फायदा होगा. लेकिन हिंदुस्तान का कोई लाभ नहीं होगा. मोदी जी ने आठ साल में देश को कमजोर किया है." उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है. विचारधारा की लड़ाई है, कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां मिलकर भाजपा और आरएसएस को हराएंगी.

ये भी पढे़ं : गुलाम नबी आजाद ने नई पार्टी का किया ऐलान, कांग्रेस पर बोला हमला

Last Updated :Sep 4, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.