मंदिर में मत्था टेकने पर जलती लकड़ी से दलित युवक को रात भर पीटा, पांच पर मुकदमा

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:16 PM IST

Etv Bharat

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में मंदिर में प्रवेश करने पर सवर्णों ने एक दलित युवक की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि दबंगों ने दलित युवक को खंभे से बांधकर जलती लकड़ी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. अब पुलिस ने 5 सवर्णों के खिलाफ एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तरकाशीः मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में मंदिर में प्रवेश करने पर दलित युवक को रात भर बंधक बना कर जलती लकड़ी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पक्ष ने मोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, एसपी का कहना है कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना सीओ ऑपरेशन को सौंपी गई है. दरअसल, मोरी ब्लॉक के बैनोल गांव निवासी आयुष ने मोरी थाने में क्षेत्र के पांच सवर्ण लोगों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास समेत कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है.

पीड़ित आयुष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 9 जनवरी को शाम करीब 7 बजे वो सालरा गांव के कौंल मंदिर में दर्शन के लिए गया था. मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. साथ ही उसे मंदिर में बांध दिया. पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही पांच सवर्ण लोगों ने जलती लकड़ी और अंगारों से उसे रातभर पीटा. जिससे वो बेहोश हो गया.

पीड़ित आयुष ने बताया कि 10 जनवरी सुबह जब उसे होश आया तो वो नग्न अवस्था में था. ऐसे में उसने नग्न अवस्था में ही वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. आयुष ने बताया कि सवर्णों ने उसे मंदिर में प्रवेश करने पर पीटा. आयुष की शिकायत पर पुलिस ने गांव के जयवीर सिंह, ईश्वर, आशीष, चैन सिंह और भग्यान आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की विवेचना सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार को सौंपी गई है.

उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि मामले में क्षेत्र के पांच लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट (SC ST Act) के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है. वहीं, सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच सौंपे जाने की जानकारी है. गुरुवार को घटनास्थल पर जाकर विवेचना शुरू कर दी जाएगी.

बसपा ने दी आंदोलन की चेतावनीः बसपा के जिलाध्यक्ष विजयपाल तंगानी ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में कानून व्यवस्था पटरी से उतर रही है. दलित समाज के साथ अत्याचार किए जा रहे हैं. पुलिस मूक दर्शक बनी हुई. ऐसा लग रहा है कि सब पुलिस की शह पर हो रहा है. मंदिर के भीतर जाने पर दलित युवक पर जानलेवा हमला किया जाना घृणित मानसिकता दर्शाता है. पुलिस ने मामले में हल्की धाराएं लगाई हैं. उक्त मामले में जल्द कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में गर्भवती महिला की डंपर ने कुचला, डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.