ETV Bharat / bharat

Chardham Yatra 2023: केदारनाथ पहुंच रहे तीर्थयात्री महंगाई से परेशान, दोगुने दामों पर मिल रहे घोड़े-खच्चर, होटल रेट बजट से बाहर

author img

By

Published : May 13, 2023, 12:56 PM IST

Updated : May 13, 2023, 3:35 PM IST

केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को महंगाई समेत कई अन्य समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. धाम में होटलों के रेट इतने ज्यादा हैं कि उनका बजट बिगड़ रहा है, तो दूसरी तरफ यात्रियों का कहना है कि उनसे यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों का डबल रेट लिया जा रहा है.

केदारनाथ धाम
केदारनाथ धाम

केदारनाथ पहुंच रहे तीर्थयात्री महंगाई से परेशान

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा को 19 दिन का समय हो गया है और यात्रा में 2 लाख 65 हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अभी भी समस्याएं हावी हैं, जिससे देश-विदेश से यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री खासे परेशान हैं. हालात ऐसे हैं कि महंगाई ने यात्रियों का बजट बिगाड़ दिया है, तो घोड़े-खच्चरों की लीद से रास्ते भर में बदबू अपना कहर बरपा रही है.

महंगाई से यात्रियों का बिगड़ा बजट: केदारनाथ धाम में बढ़ती महंगाई से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं. यात्रियों का कहना है कि उनको दोगुने दामों पर घोड़े-खच्चर मिल रहे हैं, जबकि पालकी के दाम भी आसमान छू रहे हैं. केदारनाथ में होटलों के रेट इतने ज्यादा हैं कि तीर्थयात्रियों का बजट बिगड़ रहा है. इसके साथ ही पैदल यात्रा मार्ग पर सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है.

सोनप्रयाग-गौरीकुंड पर लग रहा जाम: केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग-गौरीकुंड का सफर भी तीर्थयात्रियों के लिए भारी पड़ रहा है. पांच किमी के सफर में तीर्थयात्रियों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है. वहीं जगह-जगह गड्ढे होने से श्रद्धालुओं की हालत भी खराब हो रही है.

पैदल मार्ग पर नहीं दिख रहे पुलिस के जवान: केदारनाथ धाम की यात्रा भगवान केदारनाथ के ही भरोसे चल रही है. गौरीकुंड से घोड़ा-पड़ाव तक दो किमी पैदल मार्ग में कहीं पर भी पुलिस के जवान नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में तीर्थयात्री धक्का-मुक्की करके आगे बढ़ रहे हैं.

तीर्थयात्रियों की नहीं सुन रहे अधिकारी और कर्मचारी: तीर्थयात्रियों का कहना है कि घोड़े-खच्चर का तय किराया 2500 रुपये है, लेकिन संचालक उनसे 5 से 6 हजार रुपये मांग रहे हैं, जबकि पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रास्ते में घोड़े-खच्चरों की लीद होने से लोग फिसल रहे हैं. ऐसे में कोई अधिकारी या कर्मचारी हमारी सुनने को तैयार नहीं हैं. वहीं, इस मामले में डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि घोड़े खच्चरों से सामने ही बात की जाएगी. साथ ही होटलों व्यापारियों से भी बात की जाएगी.

25 अप्रैल से श्रद्धालुओं के लिए खोले गए कपाट: गौर हो कि, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. जिसके बाद से हजारों की संख्या में हर दिन श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे हैं. यात्रा का आंकड़ा 19 दिन में 2 लाख 65 हजार के पार हो चुका है.

ये भी पढ़ें: Horoscope 13 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

Last Updated : May 13, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.