ETV Bharat / bharat

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किए बाबा केदार के दर्शन, बदरी विशाल का भी लिया आशीर्वाद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 5:26 PM IST

Dhirendra Shastri Visit Kedarnath And badrinath बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन कर किए. साथ ही विशेष पूजा अर्चना भी की. इस मौके पर उन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही है. इसके अलावा केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देव सिंह चौहान ने भी बाबा का आशीर्वाद लिया. Bageshwar Dham Sarkar

dhirendra shastri
केदारनाथ में धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किए बाबा केदार के दर्शन

चमोली/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देहरादून में दिव्य दरबार लगाने के बाद आज सुबह बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शनों के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस बीच उन्होंने बाबा केदार और बदरी विशाल की विशेष पूजा अर्चना की. इससे पहले बदरी केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भी हजारों के रूप में जुटी भीड़ का अभिवादन किया.

Dhirendra Shastri reached Kedarnath and badrinath
केदारनाथ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री का BKTC ने किया भव्य स्वागत: धाम पहुंचने पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने भव्य स्वागत किया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सबसे पहले सुबह बाबा केदार के दर्शन किए. उसके बाद वह बदरी विशाल के दर्शनों के लिए बदरीनाथ रवाना हुए. जहां उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किए और धर्मशाला का भूमि पूजन भी किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर समिति के लोगों के साथ मुलाकात भी की. बाबा केदार के दर्शनों के दौरान उनके साथ निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज, ऋषिकेश परमार्थ आश्रम के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि, संत राधे बाबा और पूर्व विधायक संगीत सोम मौजूद थे.

Pandit Dhirendra Krishna Shastri reached Badrinath
बदरीनाथ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्मशाला का किया भूमि पूजन

उत्तराखंड में पहली बार लगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार: गौर हो कि बीते दिन बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री देहरादून पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां के साथ सीएम आवास पर उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित दिव्य दरबार में पहुंचे. जहां करीब 40 हजार से ज्यादा भक्त मौजूद थे. सुबह 10 बजे से ही परेड ग्राउंड में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. उत्तराखंड में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ये पहला दिव्य दरबार है, जिसमें उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु मौजूद रहे.

Pandit Dhirendra Krishna Shastri reached Kedarnath
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे बदरीनाथ धाम
ये भी पढ़ें: दिव्य दरबार के लिए देहरादून पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, BJP नेताओं ने किया भव्य स्वागत, CM धामी की मां ने लिया आशीर्वाद

देहरादून में अब 5 दिन का लगेगा भव्य दरबार: दिव्य दरबार में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया कि वो आने वाले समय में उत्तराखंड में 5 दिन लगातार कथा करेंगे. उन्होंने कहा, 'सौभाग्य है कि आप लोगों ने देवभूमि में जन्म लिया है. दुनिया की कोई भी शक्ति प्रभु हनुमान के सामने टिक नहीं सकती. उन्होंने कहा कि देहरादून में एक दिन का दिव्य दरबार लगा, जो कि बहुत कम समय का था. लेकिन आगे 5 दिन का भव्य दरबार लगाया जाएगा'.

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देव सिंह चौहान पहुंचे केदारनाथ और बदरीनाथ: केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देव सिंह चौहान सपरिवार केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद वो साढ़े 11 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा बदरी विशाल के दर्शन कर मास्टर प्लान के कार्यों के संबंध में जानकारी ली.

गुप्ता बंधु और सांसद कमलेश पासवान ने बाबा बदरी विशाल के किए दर्शन: बासगांव (गोरखपुर) से बीजेपी सांसद कमलेश पासवान भी दर्शन के लिए बदरीनाथ धाम पहुंचे थे. साथ ही बदरीनाथ मंदिर की छत को स्वर्ण मंडित करने वाले गुप्ता बंधु ने भी बाबा बदरी के दर्शन किए.
ये भी पढ़ें: देहरादून में बोले धीरेंद्र शास्त्री, ''हर घर से एक बच्चा अपने सिर पर कफन बांधकर सनातन के लिए निकलेगा''

Last Updated : Nov 5, 2023, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.