ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में अब तक 29.48 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, केदारनाथ पंजीकरण पर 25 जून तक रोक, जानें कारण

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:58 PM IST

चारधाम यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. अभी तक29,48,790 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. बुधवार (21 जून) को 36,581 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए. हेमकुंड साहिब यात्रियों की संख्या भी 88 हजार के पार पहुंच चुकी है. उधर केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण पर 25 जून तक रोक लगा दी गई है.

CHARDHAM YATRA
चारधाम यात्रा

देहरादून (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा 2023 अपने शबाब पर है. 22 जून से शुरू हुई यात्रा में 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अभी तक चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अकेले केदारनाथ यात्रा कर चुके हैं. खास बात ये है कि उत्तराखंड में बारिश होने के बावजूद भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. मौजूदा समय में भी 35 से 40 हजार के करीब चारधाम के दर्शन कर रहे हैं. हालांकि, शुरुआती दिनों के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी जरूर आई है. शुरू में करीब 60 हजार यात्री हर दिन धामों के दर्शन कर रहे थे. वहीं, खबर ये है कि केदरनाथ धाम यात्रा के पंजीकरण पर 25 जून तक रोक लगा दी गई है. ये रोक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पर ही लगाई गई है.

जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भारी भीड़ के बाद ये फैसला लिया गया है. प्रतिदिन केदारनाथ यात्रा के लिए 18 हजार से अधिक श्रद्धालु एडवांस में पंजीकरण करा रहे हैं. जबकि 22 से 25 जून तक प्रतिदिन 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो चुके हैं. खास बात ये है कि 26 जून के लिए 14 हजार के अधिक पंजीकरण एडवांस में ऑनलाइन व ऑफलाइन मिल चुके हैं. दूसरी तरफ प्री-मॉनसून की दस्तक के बाद यात्रा सीजन में बारिश और बर्फबारी के कारण परेशानियां बढ़ने का भी खतरा रहता है. यही कारण है कि सरकार ने 25 जून तक केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दी है.

वहीं, चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. देशभर से यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. चारों धामों में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए लंबी लाइन लग रही है. 22 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 29,48,790 यात्री पहुंच चुके हैं. 21 जून को चारों धामों में 36,581 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जबकि 25 अप्रैल से अब तक केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः चारधाम की ना हो बदनामी, लोगों को इसका ख्याल रखना जरूरी- सतपाल महाराज

यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 4,66,378 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. 21 जून को 4083 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.

गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अभी तक 5,54,287 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. 21 जून को 5960 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 10,29,844 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. वहीं, 21 जून को केदारनाथ में 12,688 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 8,98,281 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. 19 जून को 13,850 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.

हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 88,455 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज 21 जून को 3632 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम में SDRF बनी 'देवदूत', महिला श्रद्धालु और बच्चे को मुहैया कराई हेल्थ फैसिलिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.