ETV Bharat / bharat

देहरादून अग्निकांड: रेस्क्यू में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार सस्पेंड, सीएम ने की सहायता राशि की घोषणा, निवेदिता करेंगी जांच

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 12:17 PM IST

देहरादून के त्यूणी के मकान में हुए अग्निकांड के 18 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है. दो शव बरामद हुए हैं. एसडीआरएफ और दूसरी टीमें दो अन्य बच्चियों की तलाश कर रही हैं. देहरादून डीएम की निगरानी में राहत बचाव कार्य चल रहा है. सीएम धामी ने पीड़ित परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

Dehradun fire
देहरादून आग

त्यूणी अग्निकांड की जांच करेंगी निवेदिता कुकरेती

विकासनगर (उत्तराखंड): देहरादून के त्यूणी में मकान में सिलेंडर फटने से लगी आग के बाद आग को तो बुझा लिया गया है, लेकिन दो बच्चियों के शव बरामद हो चुके हैं. दो की तलाश जारी है. एसडीआरएफ और अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू जारी है.

सीएम धामी ने किया सहायता राशि का ऐलान: इधर इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहायता राशि का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. सीएम धामी त्यूणी के घर में लगी आग के मामले पर नजर बनाए हुए हैं. पल-पल की अपडेट मुख्यमंत्री को दी जा रही है.

लापरवाह अधिकारी सस्पेंड: उधर आग बुझाने के काम में लापरवाही की बात भी सामने आई है. इस पर देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने सख्त कदम उठाया है. राहत और बचाव कार्यों में लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों पर भी गाज गिरी है. राहत बचाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है.

डीएम की निगरानी में राहत बचाव कार्य: देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका भी त्यूणी के अग्निकांड स्थल पहुंची. डीएम ने अग्निकांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. जिलाधिकारी सोनिका ने अग्निकांड पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया. जिलाधिकारी सोनिका ने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

इधर जिलाधिकारी सोनिका की निगरानी में अब राहत और बचाव कार्य चल रहा है. एसडीआरएफ और अन्य टीमें कल देर शाम से ही रेस्क्यू के काम में लगी हुई हैं. दो बच्चियों को शव मिल चुके हैं. हालांकि शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. दो बच्चियां अभी भी नहीं मिल सकी हैं.

सिलेंडर फटने से मकान में लगी थी आग: बताते चलें कि देहरादून जिले के त्यूणी में चौमंजिला भवन में रसोई गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई थी. इस आग में पूरा परिवार फंस गया था. चार लोगों को झुलसी हालत में रेस्क्यू कर लिया गया था. चार बच्चियां आग में ही फंस गई थीं. चार में से दो बच्चियों के बुरी तरह जले शव बरामद हो चुके हैं. दो बच्चियों की तलाश जारी है.

जिस मकान में आग लगी वो मकान रिटायर्ड शिक्षक सूरत राम जोशी का था. ये मकान ओल्ड त्यूनी बाजार ब्रिज के पास स्थित था. मकान लकड़ी का बना हुआ था. इसलिए सिलेंडर फटते ही लगी आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया. देखते ही देखते मकान आग में खाक हो गया.
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Letter: तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया का देश के नाम पत्र, कहा पढ़ा-लिखा पीएम होना जरूरी

आग से इनकी हुई मौत: त्यूणी के इस मकान में आग लगने से चार बच्चियों की मौत हो गई. हालांकि अभी तक दो ही बच्चियों के शव बरामद हुए हैं. वो भी इतनी बुरी तरह जल चुकी हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है. आग से जो चार बच्चियां जली हैं उनमें रिद्धि है. रिद्धि के पिता का नाम जगता है. रिद्धि की आयु10 वर्ष थी. सोनम की भी आग से जलकर मौत हो गई. सोनम त्रिलोक की पुत्री थी और उसकी आयु 9 वर्ष थी. शैजल की भी आग से जलकर मौत हो गई. शैजल की आयु ढाई साल थी. पांच साल की मिस्टी की जान भी आग से जलकर चली गई. मिस्टी की माता का नाम कुसुम है.

पुलिस मीडिया सेल ने क्या कहा: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेल ने देहरादून जिले के त्यूणी में हुए अग्निकांड को लेकर जानकारी दी है. पुलिस के प्रेस नोट में कहा गया है कि दिनांक 06 अप्रैल 2023 को देहरादून जनपद के त्यूनी थानाक्षेत्र अंतर्गत मकान में आग लगने की अत्यंत दुखद घटना हुई है. पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा उपरोक्त दुखद घटना की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक, फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी गई है. उपरोक्त घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर 03 दिवस के भीतर संपादित कर रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को देने के आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Apr 7, 2023, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.