ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के मद्महेश्वर धाम में फंसे कई तीर्थयात्री, रस्सियों के सहारे अबतक 60 लोगों का रेस्क्यू

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 6:20 PM IST

उत्तराखंड के पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर धाम में आसमानी आफत बरसी है. जहां गौंडार गांव के बणतोली में बना पुल नदी में समाने से तीन दिनों से 300 से ज्यादा तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. ये सभी भगवान मद्महेश्वर धाम के दर्शन के लिए गए थे. अभी तक रस्सियों के सहारे 60 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, मौसम साफ होते ही हेली से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है.

madmaheshwar temple
मद्महेश्वर में फंसे तीर्थयात्रियों का रस्सियों से रेस्क्यू

उत्तराखंड के मद्महेश्वर धाम में फंसे कई तीर्थयात्री

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के जंगलों में तीर्थयात्री भटक रहे हैं. यहां बणतोली में पुल ध्वस्त होने से 300 से ज्यादा तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. अभी तक 60 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. श्रद्धालुओं का आरोप है कि उनके लिए खाने और पीने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिस कारण उनके सामने काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं. जबकि, स्थानीय दुकानदारों के पास भी राशन खत्म हो रहा है.

madmaheshwar temple
बणतोली में नदी ने मचाई तबाही

तीन दिनों से फंसे हैं श्रद्धालु, प्रेग्नेंट तीर्थयात्री भी फंसींः बता दें कि एक ओर जहां पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा हैं तो वहीं मद्महेश्वर या मदमहेश्वर धाम के जंगलों में श्रद्धालु भटकने को मजबूर हैं. यात्रा पड़ाव के बणतोली में तीन दिन पहले भारी बारिश से पुल ध्वस्त हो गया था. जिसके बाद से ही यहां फंसे करीब 300 श्रद्धालु प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. इन तीर्थयात्रियों में एक महिला तीर्थयात्री प्रेग्नेंट भी है. मौसम खराब होने से हेली से रेस्क्यू नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब हेली से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है.

  • मदमहेश्वर घाटी में अतिवृष्टि के कारण ग्राम गौंडार में पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल एवं मार्ग का कुछ हिस्सा बहने के वहाँ पर गये यात्री फंस गये थे। सूचना के उपरान्त एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें वहाँ पहुँच गयी थी। pic.twitter.com/aWmDE9IEue

    — Rudraprayag Police Uttarakhand (@RudraprayagPol) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बणतोली में नदी में समाया था पुलः मद्महेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत गौंडार गांव के बणतोली में बना पुल मूसलाधार बारिश और पानी के उफान में आने से नदी में समा गया था. पुल के नदी में समाने के कारण मद्महेश्वर धाम समेत यात्रा पड़ावों का संपर्क गौंडार गांव से कट गया है. यात्रा पड़ावों पर सैकड़ों यात्री फंस गए हैं. क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मधु गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीण खौफजदा हैं.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ी लिनचोली में फटा बादल, एक दुकानदार लापता, नेपाली युवक का मिला शव

प्रशासन पर अनदेखी का आरोपः लगातार जलस्तर बढ़ने से मधु गंगा नदी में जुगासू पर बना पुल भी खतरे की जद में आ गया है. मद्महेश्वर यात्रा के बणतोली पड़ाव में लगातार नदी का कटाव होने से खतरे की जद में आ गया है. श्रद्धालु आशीष नेगी, प्रमोद बिष्ट ने कहा कि पुल के ध्वस्त हो जाने से वे 3 दिनों से मद्महेश्वर धाम में फंसे हुए हैं. यहां राशन भी खत्म हो रहा है. उनका आरोप है कि प्रशासन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है.

madmaheshwar temple
रस्सियों के सहारे तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू

क्या बोले उखीमठ एसडीएम जितेंद्र वर्मा? वहीं, उखीमठ एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने कहा कि मौसम खराब होने के चलते हेली से रेस्क्यू करना मुश्किल हो रहा है. तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि वो जंगलों में भटकने के बजाय मद्महेश्वर मंदिर के पास ही रहे. यहां मंदिर समिति की ओर से खाने की उचित व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल, रस्सी के सहारे भी तीर्थ यात्रियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक 60 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. मौके पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद है.

madmaheshwar temple
बणतोली में पुल नदी में समाया

रुद्रप्रयाग पुलिस का कहना है कि मद्महेश्वर घाटी में अतिवृष्टि के कारण गौंडार में पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल और मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया था. जिसके चलते कई यात्री फंस गए थे. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें वहां पहुंच गई थी, लेकिन भारी बारिश और नदी का जलस्तर बढ़ने से रेस्क्यू कार्य नहीं हो पा रहा था. बारिश थमने और नदी का जलस्तर कम होने पर यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. अभी तक 60 यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.

Last Updated : Aug 15, 2023, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.