ETV Bharat / bharat

भूस्खलन के बाद 65 परिवारों को किया गया विस्थापित

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 10:41 AM IST

नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र में फिर से भूस्खलन हुआ है. इसे देखते हुए 65 परिवारों को विस्थापित कर दिया गया है.

Landslide
Landslide

नैनीताल : बीते दिनों नैनीताल में हुई मूसलाधार बारिश से बलियानाला क्षेत्र में एक बार फिर से बड़ा भूस्खलन हुआ है. जिससे हरि नगर क्षेत्र में रह रहे लोगों के सामने चिंताए खड़ी हो चली हैं. क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने 65 परिवारों को क्षेत्र से विस्थापित कर नजदीकी जीजीआईसी स्कूल व प्राइमरी स्कूल में भेज दिया है.

नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन

क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को देखकर प्रशासन की टीम के द्वारा क्षेत्र में मुनादी कर भूस्खलन वाले क्षेत्र की तरफ ना जाने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे. उनके द्वारा बताया गया कि 2019 में जीएसआई की टीम के द्वारा क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए सीमांकन किया गया था. बलियानाला क्षेत्र को 3 जोन में बांटा गया था. इस तरह के खतरे का अंदेशा पहले जताया था. प्रशासन को हरि नगर क्षेत्र जल्द से जल्द खाली करवाने के निर्देश भी दिए थे.

जीएसआई (Geological Survey of India) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि क्षेत्र बेहद संवेदनशील हो चला है जो कभी भी धराशाई हो सकता है. जीएसआई टीम के द्वारा किया गए सीमांकन क्षेत्र में जोन एक में आज भूस्खलन हुआ है. अब भूस्खलन जीआईसी स्कूल की सीमा तक पहुंच चुका है जो आने वाले समय के लिए बड़ा खतरा है.

पढ़ें :- नैनीताल : रामगढ़ में 2013 आपदा जैसे हालात, Ground Zero पर पहुंचा ETV भारत, सुनिए मजदूरों का दर्द

बता दें बलिया नाला क्षेत्र में 1972 से लगातार भूस्खलन हो रहा है. इसके बावजूद भी सरकार इस क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन को रोकने में असफल रही है. जिससे अब नैनीताल के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. बलियानाला क्षेत्र नैनीताल की बुनियाद माना जाता है. अगर इसी तरह से क्षेत्र में भूस्खलन होता रहा तो जल्द ही नैनीताल के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.