ETV Bharat / bharat

Stranded in Ukraine: यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्र, जानें राज्यवार ब्यौरा, हेल्पलाइन नंबर्स

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 10:11 PM IST

रूस ने यूक्रेन पर हमला (Russia attacked Ukraine) कर दिया है. जिसकी वजह से वहां रहकर मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हजारों छात्र फंस (thousands of students trapped) गए हैं. वे छात्रावासों में, बंकरों व मेट्रो स्टेशन पर समय काट रहे हैं. ईटीवी भारत ने कई राज्यों के छात्रों से वीडियो कॉल पर बातचीत की, जिसमें उनकी पीड़ा उभरकर सामने आई. इन छात्रों के सामने न केवल युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकलने की चुनौती है बल्कि इनका भविष्य क्या होगा? यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है. आइए जानते हैं किस राज्य के कितने छात्र यूक्रेन में फंसे हैं और इनकी क्या स्थिति है. साथ ही भारत सरकार व राज्यों ने मदद के लिए क्या तैयारियां की हैं.

Stranded in Ukraine
यूक्रेन

हैदराबाद : यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों के सामने युद्धग्रस्त देश से सकुशल वापसी (return from war torn country) अब बड़ी चुनौती बन गई है. हवाई जहाजों का संचालन ठप है, सीमाओं पर हालात खराब हैं. इन छात्रों व भारतीय प्रोफेशनल के पास खाने-पीने का सामान भी खत्म हो रहा है. वहीं छात्रों के सामने उनकी पढ़ाई पूरी न होने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है, जो उनके हालात को और चुनौतीपूर्ण बना रहा है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो अभी भी यूक्रेन में 15 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र फंसे हैं, जो इस उम्मीद के सहारे गंभीर संकट से लड़ रहे हैं कि उन्हें जल्द ही यहां से निकाल लिया जाएगा. हालांकि भारत सरकार ने आश्वासन दिया है कि उनको सुरक्षित निकाला जाएगा लेकिन सवाल यह भी है कि आखिर कब तक?

भारत सरकार की पहल
भारत सरकार, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकालने की योजना बना चुकी है. वहां फंसे छात्रों को सीमा चौकियों पर पहुंचने के लिए कहा गया है. हंगरी में भारतीय दूतावास के अनुसार अभी उजहोरोड के पास हंगरी की सीमा पर स्थित चॉप-जहोनी (CHOP-ZAHONY) और रोमानिया की सीमा पर स्थित चेर्नित्सि के पोरुब्न-सिरेत (PORUBNE-SIRET) पर निकासी टीमें पहुंच रही हैं. हंगरी में भारतीय दूतावास ने कहा कि पहले उन भारतीयों, खासकर विद्यार्थियों को, जो कि उक्त सीमा चौकियों के आसपास के इलाकों में रह रहे हैं, को संगठित रूप से वहां पहुंचने को कहा गया है. उन्हें इसके लिए विदेश मंत्रालय की टीम से समन्वय करने को कहा गया है. शाम को पोलैंड और लिथुआनिया में भारत के दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नवीनतम एडवाइजरी जारी की गई है, जो पोलैंड के रास्ते निकलना चाहते हैं. यूक्रेन में जारी जंग के चलते भारत के 15 हजार से ज्यादा लोग वहां विभिन्न शहरों में फंस गए हैं. करीब 4 हजार लोग वहां से निकल आए हैं. एयर इंडिया की शुरुआती उड़ानों से भी कई लोगों को दिल्ली लाया गया. रूसी बमबारी व दोनों देशों की सेनाओं के बीच भीषण युद्ध जारी है. जंग के बीच भारतीयों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि उनके पास खाने-पीने का सामान भी नहीं है. आइए जानते है कि किन किन राज्यों के कितने कितने छात्र वहां फंसे हैं और राज्य सरकारों ने अपने प्रदेश के चिंतित परिवारों के लिए क्या सब सुविधा मुहैया कराए हैं.

UKRAINE
यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय नागरिक, हेल्पलाइन नंबर जारी (पेज-एक)

तमिलनाडु के 916 छात्र सहित 5000 लोग यूक्रेन में
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घोषणा की है कि राज्य सरकार रूसी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन में फंसे राज्य से छात्रों की वापसी से संबंधित सभी खर्चों को वहन करेगी. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे राज्य के 916 छात्रों सहति करीब 5000 लोग यूक्रेन में फंसे हैं. इन प्रवासियों ने अब तक नई दिल्ली के अलावा जिला और राज्य स्तर पर सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारियों से निकासी के संबंध में संपर्क किया है.

करीब 1500 तेलुगु छात्र यूक्रेन में फंसे
यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में करीब 1500 तेलुगु छात्र पढ़ रहे हैं. उनमें से अधिकांश ने यूक्रेन के अधिकारियों की बात सुनी और उनके लिए भारत सरकार से विमानों की व्यवस्था का इंतजार किया. यूक्रेन में फंसे तेलुगु छात्र विजयनगरम जिले के भोगापुरम अंचल के चेपलकांचेरू क्षेत्र के एलाजी और पेडितली की बेटी यमुना यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं. उसने अपने माता-पिता को फोन किया और बताया कि उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है. रामपुरम गांव, पेंडुरथी जोन, विशाखापत्तनम जिले के रेड्डी नोमुला सत्यश्रीजा यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं.

केरल के करीब 2000 मेडिकल छात्र
केरल के लगभग 2000 मेडिकल छात्र जो यूक्रेन में पढ़ रहे हैं. वे अपने छात्रावासों, हवाई अड्डों या आश्रयों में फंस गए हैं. छात्रा हिना ने बताया कि हम पिछले दो हफ्तों से उड़ानें बुक करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अधिक मांग और अधिक किराए के कारण हम ऐसा नहीं कर सके. युद्ध शुरू होने के बाद सभी हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है. दूतावास ने हमें अपने छात्रावास के कमरों में रहने के लिए कहा है. हमारे पास केवल तीन-चार दिनों के लिए भोजन और पानी बचा है

UKRAINE
यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय नागरिक, हेल्पलाइन नंबर जारी (पेज-दो)

छत्तीसगढ़ के करीब 1500 छात्र फंसे
छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 12 से 15 सौ छात्र यूक्रेन में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. अब भी ज्यादातर बच्चे यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में हैं. जानकारी के मुताबिक रूसी सीमा से सटे शहर खार्किव में पढ़ने वाले राज्य के छात्रों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. यूक्रेन के विभिन्न शहरों से राजधानी कीव पहुंचे सौ से ज्यादा छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. उन्हें भारतीय दूतावास के पास एक स्कूल में ठहराया गया है. छत्तीसगढ़ के छात्रों की जानकारी और सहयोग के लिए राज्य सरकार ने एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बच्चों के परिजन लगातार संपर्क में हैं.

बिहार के 1000 से अधिक छात्र यूक्रेन में
बिहार के विभिन्न जिलों के 1000 से अधिक छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ईटीवी भारत ने कुछ छात्रों से बात की है. बिहार के विभिन्न जिलों से छात्रों के परिजनों की भी प्रतिक्रियाएं आईं हैं. यूक्रेन से जुड़े मुद्दों पर दिल्ली के बिहार भवन में बिहार के लोगों की मदद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. बिहार के जेडीयू विधायक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रीमा से वीडियो कॉल पर बात की है. विधायक ने बताया कि उनकी बेटी के अलावा मेडिकल की तैयारी करने गए मुंगेर के जिले के तीन अन्य छात्र भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. इन तीनों में हवेली-खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के दिलीप केसरी के पुत्र रजत राज और अरविंद केसरी की बेटी नेहा कुमारी व शुभम राज शामिल हैं.

कर्नाटक के 346 छात्र फंसे
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार राज्य के 27 जिलों के कुल 346 एमबीबीएस छात्र युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं. सभी माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा की पुष्टि के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से नियमित रूप से संपर्क में हैं. ईटीवी भारत उन नागरिकों से बात की है. जिसमें उन्होंने बताया कि खाना-पानी नहीं है. हावेरी जिले के एक छात्र ने ईटीवी भारत से बात की और कहा हम यूक्रेन के खार्किव शहर में हैं. हमें आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल रही हैं. कर्नाटक के 100-200 लोग यहां हैं. भारतीय दूतावास ने फोन कॉल या संदेशों का जवाब नहीं दिया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए चामराजनगर की काव्या, जो यूक्रेन में एमबीबीएस कर रही हैं, ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति खराब हो रही है. हमें विश्वास था कि भारत सरकार हमें सुरक्षित रूप से भारत वापस ले जाएंगे. प्रवीण बादामी ने कहा कि मैं खार्किव नेशनल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा हूं. हमारे छात्रावास में कर्नाटक के 40 छात्र हैं. राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी मनोज राजन को आयुक्त कर्नाटक राज्य आपदा नियुक्त किया है.

यूक्रेन में महाराष्ट्र के 1200 छात्र फंसे
राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि महाराष्ट्र से 1200 छात्र शिक्षा के लिए यूक्रेन गए हैं. जिनमें अहमदनगर जिले के 18 छात्र, रायगढ़ जिले के 22 छात्र और रत्नागिरी के 8 छात्रों की प्रारंभिक सूचना मिली है. वहीं 15 छात्र घर लौट चुके हैं. औरंगाबाद के 2 छात्र श्रुतिका और भूमिका भी यूक्रेन में फंसे हैं. सभी की सकुशल वापसी की कोशिशें लगातार की जा रही हैं.

हरियाणा के करीब 2000 छात्र हैं
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से हरियाणा के करीब दो हजार छात्र यूक्रेन में फंसे हैं. जिनमें नूंह के 60 से 70 छात्र शामिल हैं. ये सभी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गए हैं. कुछ लोग इनमें ऐसे भी हैं जो यूक्रेन में रोजगार के लिए गए हैं. अब ये सभी लोग यूक्रेन में फंसे हैं. ऐसे में कांग्रेस विधायक आफताब अहमद से दर्जनों परिवारों ने मुलाकात कर उनके बच्चों को वतन वापसी लाने की गुहार लगाई है. नई गांव नूंह के मोहम्मद इरसाद पुत्र तैयब हुसैन पिछले 4 साल से यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. उनकी तरह अन्य छात्र भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं.

टर्नोपिल शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उत्तरकाशी जनपद के आशीष नौटियाल

छात्रा ने ईटीवी भारत को दी जानकारी
हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली रिया और उर्वशी भी यूक्रेन के खारकीव में फंसी हुई हैं. रूस के हमलों से बचने के लिए हजारों लोगों ने बंकर में शरण लिया है. रिया और उर्वशी भी उन लोगों के साथ बंकर के अंदर ही है. दोनों का परिवार सोनीपत में रहता है. दोनों ने युद्ध शुरू होने के बाद अपने परिजनों से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के जरिए बात की और वहां का हाल (Riya Kaushik Trapped In Ukraine) बताया. सोनीपत के आदर्श नगर की रहने वाली उर्वशी और रिया यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गई हुई हैं.

रूस और यूक्रेन के विवाद की खबर पाते ही परिवारवालों की चिंताएं बढ़ गई हैं. रिया के पिता अरुण कौशिक ने गुरूवार को अपनी बेटी रिया से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान रिया ने बताया कि रूसी सेना यूक्रेन के खारकीव में घुस गई है. बेटी ने बताया कि वहां की सरकार सभी को मेट्रो के बंकर में जाने के लिए आदेश दिए हैं. उर्वशी ने बताया कि वह अपना खाने -पीने का सामान पैक कर रही है. उसके बाद मेट्रो के बंकर में चली जाएगी.

उत्तर प्रदेश की छात्रा के परिजन चिंतित
फिरोजाबाद शहर के गुंजन एनक्लेव कॉलोनी निवासी डॉ. बसंत शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती प्रीति शर्मा काफी चिंता में हैं. दरअसल, उनका बेटा मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था, लेकिन अब वहां जारी उत्पाद के बाद फंस गया है. उनका बेटा प्रांजुल यूक्रेन की गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी टार्नओपाल में एमबीबीएस कर रहा है. 2 साल पहले प्रांजुल का इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन हुआ था. इधर प्रांजुल के पिता बसंत शर्मा और मां प्रीति शर्मा का कहना है कि यूक्रेन के जो मित्र देश है उन्हें अपने मित्र देश की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए. साथ ही भारत सरकार को कुछ ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे यूक्रेन में फंसे भारतीय लोग सुरक्षित बाहर निकल सकें.

सोनीपत की रहने वाली रिया और उर्वशी भी यूक्रेन के खारकीव में फंसीं

दिल्ली की छात्रा ने की अपील
दिल्ली के सैकड़ों छात्र यूक्रेन संकट में वहीं फंस गए हैं. हालांकि ज्यादातर छात्र अभी भी अपने परिजनों के संपर्क में हैं. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहीं दिल्ली की छात्रा दीप्ति यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. ईटीवी भारत की बातचीत यूक्रेन में फंसे एक प्रवासी भारतीय राकेश शंकर भारती से बात की. उन्होंने बताया कि रूस के हमले के बाद लोगों में डर है, लोग समझ नहीं पा रहे कि वह कहां जाएं.

झारखंड के 150 छात्र व 300 प्रोफेशनल फंसे
झारखंड के 150 से ज्यादा छात्र और 300 से ज्यादा कामकाजी लोग यूक्रेन में हैं. झारखंड सरकार इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए है. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने विधानसभा में कहा कि हम झारखंड के उन सभी निवासियों को वापस लाएंगे, जो यूक्रेन में हैं.

असम के करीब 100 एमबीबीएस छात्र फंसे
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यूक्रेन में राज्य के करीब 100 छात्र फंसे हैं. राज्य सरकार पहले ही विदेश मंत्रालय के साथ-साथ यूक्रेन में भारतीय दूतावास को भी इसकी सूचना दे चुकी है. हम यूक्रेन में दूतावास के संपर्क में हैं और उनसे अपडेट प्राप्त कर रहे हैं. हमें केंद्र सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया है कि अगर यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकाला जाएगा.

राजस्थान के 900 छात्र सहित 2050 लोग फंसे
राजस्थान सरकार के विवरण के अनुसार राजस्थान के लगभग 900 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. वहीं करीब 2050 लोग जो कि यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे हैं. इनमें से 17 छात्र यूक्रेन से लौटे आए हैं. राज्य सरकार सभी छात्रों से संपर्क की कोशिश कर रही है. छात्रों के परिजन भी सरकार द्वारा नामित किए गए अधिकारियों से संपर्क कर विवरण दे रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के 60 छात्रों ने मांगी मदद
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अभी तक 60 बच्चों की लोकेशन का पता चल पाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा (CM Jairam on Ukraine situation) कि दूतावास की तरफ से कोशिश की जा रही है कि बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए. इसके अलावा वहां की यूनिवर्सिटी भी छात्रों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री को भी पत्र लिखा है कि हिमाचल के बच्चों के लिए दूतावास की ओर से व्यवस्था की जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

ओडिशा के करीब 1500 छात्र फंसे
ओडिशा के करीब 1500 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ईटीवी भारत ने कुछ छात्रों से वीडियो कॉल पर बात की है. ओडिशा के विभिन्न जिलों से उनके माता-पिता की प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. ओडिशा सरकार की ओर से छात्रों की मदद के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है. साथ ही राज्य सरकार, भारत सरकार के संपर्क में है और सभी जरूरी जानकारियों का आदान-प्रदान किया जा रहा है.

उत्तराखंड के करीब 200 छात्र फंसे
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के करीब 150-200 से ज्यादा छात्र ऐसे हैं, जो पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए हैं. हालांकि अभी सरकार के पास 30-40 छात्रों का डाटा है. देहरादून समेत रुड़की, रुद्रपुर, चमोली, उत्तरकाशी के कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. इन सभी छात्रों को सुरक्षित पश्चिमी यूक्रेन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि किसी भी हाल में अपने फ्लैट या कमरे से बाहर न निकलें. इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में रहने वाले उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षा के लिए दो पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

रूस और यूक्रेन के युद्ध से जुड़ी अन्य खबरें-

ईटीवी भारत ने वेस्टर्न यूक्रेन के टर्नोपिल शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उत्तरकाशी जनपद के आशीष नौटियाल से सीधी बातचीत की. ईटीवी भारत से लाइव बातचीत में आशीष नौटियाल ने बताया कि वे अपने घर में कैद हो चुके हैं. उनके साथ इस समय उनका एक दोस्त भी है. उन्होंने 1 मार्च को अपनी फ्लाइट बुक की थी लेकिन वह भी कैंसिल हो गई है. आशीष ने बताया कि उनकी घर में बात हो रही है. उनके माता पिता चिंता कर रहे हैं. आशीष ने बात करते हुए अपने फ्लैट से बाहर का नजारा भी दिखाया. जिसमें वेस्टर्न यूक्रेन की सड़कें भी सुनसान नजर आ रही हैं. आशीष ने बताया जहां हमला हुआ है वह यहां से काफी दूर है.

Last Updated :Feb 25, 2022, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.