भारत 54 और चीनी ऐप पर लगाएगा प्रतिबंध

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 11:19 AM IST

India to ban 54 more Chinese apps citing security threat

भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 और चीनी ऐप (54 more Chinese apps) पर सरकार प्रतिबंध लगाएगी. सूत्रों के अनुसार भारत सरकार देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाएगी.

नई दिल्ली: भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 और चीनी ऐप (54 more Chinese apps) पर सरकार प्रतिबंध लगाएगी. इससे पहले पिछले साल जून में, भारत ने देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरे को ध्यान में रखते 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था. सूत्रों के अनुसार भारत सरकार देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाएगी.

जिन 54 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया जाएगा उनमें ब्यूटी कैमरा, स्वीट सेल्फी एचडी (Beauty Camera: Sweet Selfie HD), ब्यूटी कैमरा - सेल्फी कैमरा, इक्वलाइज़र और बास बूस्टर, कैमकार्ड फॉर सेल्सफोर्स इएनटी, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक , डुअल स्पेस लाइट शामिल हैं.

इससे पहले पिछले साल जून में, भारत ने देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरे को ध्यान में रखते हुए व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टिकटॉक (TikTok), वीचैट (WeChat) और हेलो कीपिंग ( Helo keeping) सहित 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था. 29 जून के आदेश में प्रतिबंधित अधिकांश ऐप्स को लेकर ख़ुफ़िया एजेंसियों ने चिंता जाहिर की थी ये ऐप उपयोगकर्ता का डेटा एकत्र कर रहे हैं और संभवतः उन्हें बाहर भी भेज रहे हैं.

ये भी पढ़े - एबीजी शिपयार्ड धोखाधड़ी: एसबीआई ने कहा, मामला दर्ज करने में नहीं हुई कोई देरी

यह कार्रवाई चीन के साथ पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़पों के दौरान 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की घटना के बाद की गयी.
बाद में सितंबर में, भारत सरकार ने 118 चीनी मोबाइल ऐप को यह कहते हुए ब्लॉक कर दिया कि वे 'भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के प्रतिकूल हैं.' हालांकि, चीन ने प्रतिबंध जारी रखने के भारत के फैसले का विरोध किया और कहा यह कार्रवाई विश्व व्यापार संगठन के गैर-भेदभावपूर्ण सिद्धांतों का उल्लंघन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.