ETV Bharat / bharat

GST Council meeting : बड़ी राहत, कपड़े पर पांच फीसदी की ही दर से लगेगा GST

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 6:44 PM IST

GST काउंसिल ने टेक्सटाइल पर टैक्स बढ़ाने का फैसला टाल दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Seetharaman) की अध्यक्षता में हुई GST परिषद की 46वीं बैठक (GST Council 46th meeting ) में यह फैसला हुआ.

Nirmala Seetharaman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

हैदराबाद/ नई दिल्ली : वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नीति-निर्धारक संस्था जीएसटी परिषद ने कई राज्यों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए कपड़ा उत्पादों पर शुल्क की दर को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के फैसले को टाल दिया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक में कपड़ा उत्पादों पर दर में वृद्धि को एक जनवरी 2022 से लागू नहीं करने का फैसला किया गया. सितंबर में इसे पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया था.

सीतारमण ने परिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि कपड़ा उत्पादों पर शुल्क वृद्धि के फैसले को टालने का निर्णय लिया गया है. कपड़ा उत्पादों पर पहले की तरह पांच फीसदी की ही दर से शुल्क लगेगा.

उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह को कपड़ों पर शुल्क की दर के बारे में विचार करने को कहा गया है. मंत्री समूह को फरवरी 2022 के अंत तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

कपड़ों के साथ जूता-चप्पल (फुटवियर) पर भी एक जनवरी से शुल्क वृद्धि का फैसला हुआ था. लेकिन इस पर शुल्क टालने के अनुरोध को नहीं माना गया. इसका मतलब है कि जूता-चप्पल पर एक जनवरी से 12 फीसदी की दर से शुल्क लगेगा.

इस बैठक में इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, डॉ.भागवत किशनराव कराड और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए.

बिक्रम सिंह से खास बातचीत

उधर, हिमाचल प्रदेश के इंडस्ट्री मिनिस्टर बिक्रम सिंह ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि GST काउंसिल ने टेक्सटाइल पर GST रेट में बढ़ोतरी (5% से 12%) करने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है. काउंसिल फरवरी 2022 में अपनी अगली बैठक में इस मामले की समीक्षा करेगी.

मनीष सिसौदिया ने ये दी जानकारी

वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि सरकार टेक्सटाइल इंडस्ट्री और नीति आयोग से परामर्श के बाद ही अंतिम फैसला करे.

सुनिए दुष्यंत चौटाला क्या बोले

वहीं, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सबकी सहमति से ये निर्णय लिया गया है. उन्होंंने कहा कि तीन राज्यों ने फुटवियर पर लगाए जाने वाले जीएसटी का मुद्दा उठाया, जिसपर अगली बैठक में चर्चा की जाएगी.

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सुभाष गर्ग

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सुभाष गर्ग ने बताया कि मंत्रिसमूह (जीओएम) और फिटमेंट कमेटी सभी पक्षकारों से परामर्श के बाद सरकार को जानकारी देगी. जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में टेक्सटाइल पर जीएसटी की दरों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

कई राज्यों में हो रहा था विरोध
दरअसल गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान एवं तमिलनाडु समेत समेत कई राज्य कपड़ा उत्पादों पर जीएसटी दर बढ़ाने का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि इस फैसले का आम आदमी एवं कारीगरों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ रेड्डी ने कहा कि परिधान, वस्त्रों एवं कपड़ा उत्पादों पर जीएसटी लागू होने को लेकर स्पष्टता नहीं है. इसके अलावा नाइलॉन एवं सूती धागे के अलावा मानव-निर्मित एवं प्राकृतिक धागे पर लागू होने वाली दर को लेकर भी स्पष्टता का अभाव है.

पढ़ें- जीएसटी परिषद की बैठक : आम आदमी को मिली बड़ी राहत, कपड़े पर नहीं बढ़ेंगी GST दरें

फिलहाल मानव-निर्मित रेशे पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है जबकि इससे बने धागे पर दर 12 फीसदी और कपड़े के मामले में पांच फीसदी कर लगता है.

जीएसटी परिषद की 17 सितंबर को हुई पिछली बैठक में तय किया गया था कि कपड़ों के अलावा जूता-चप्पल पर एक जनवरी 2022 से 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा.

Last Updated :Dec 31, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.