ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकता है अमृतपाल!, पंजाब पुलिस के इनपुट के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, पोस्टर लगाए

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 4:23 PM IST

पंजाब पुलिस को इनपुट मिला है कि वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल और उसके साथी नेपाल भगाने की फिराक में हैं. पंजाब पुलिस की इस सूचना के आधार पर उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. उत्तराखंड से लगे नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी है. उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में नेपाल से लगे सीमावर्ती इलाकों में पुलिस को हाई अलर्ट किया गया है. एसएसपी खुद गश्त कर रहे हैं.

अमृतपाल
अमृतपाल

उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भाग सकता है अमृतपाल!

खटीमा: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल और उसके चार साथियों की तलाश में पंजाब पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. बावजूद इसके उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. वहीं पंजाब पुलिस को इस तरह की सूचना भी मिली है कि अमृतपाल और उसके चार साथी नेपाल भाग सकते हैं. ऐसे में उत्तराखंड में नेपाल से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है. उधमसिंह नगर जिले के बॉर्डर एरिया में अमृतपाल और उसके चार साथियों के जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं.

पंजाब पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित अमृतपाल और उसके चार साथियों को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है. जैसे ही उत्तराखंड पुलिस को ये सूचना मिली कि अमृतपाल अपने साथियों के साथ नेपाल भागने की फिराक में है, तो नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर और चंपावत जिले से नेपाल बॉर्डर लगा हुआ है. ऐसे में नेपाल बॉर्डर इलाके में उत्तराखंड पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है. होटल और गेस्ट हाउस के अलावा सभी सार्वजनिक स्थनों पर अमृतपाल की तलाश में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- Punjab Amritpal Singh Case : भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर, गैर जमानती वारंट जारी

उधमसिंह नगर के एसएसपी अपनी टीम के साथ नेपाल सीमा से लगे नानकमत्ता, खटीमा और झनकईया थाना क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं. जगह-जगह अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर भी लगाए गए हैं. साथ की पुलिस की तरफ से लोगों से अपील भी की जा रही है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना उन्हें दें. पुलिस उनकी जानकारी गोपनीय रखेगी. इसके अलावा पुलिस की तरफ से साफ किया गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति ने खालिस्तानी समर्थकों की मदद की या फिर उनको शरण देने का प्रयास किया तो उन्हें भी इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.

बता दें कि खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ पंजाब पुलिस ने लुक आउट नोटिस और गैर-जमानती वारंट भी जारी किया है. सुरक्षा एजेसिंयों ने सभी एयरपोर्ट को अलर्ट रहने के लिए कहा है. पंजाब पुलिस बीते चार दिनों से अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश में इधर-उधर हाथ पैर मार रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है.
पढ़ें- Amritpal Singh Case: पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, अमृतपाल सिंह भेष बदलकर हो गया फरार

Last Updated : Mar 22, 2023, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.