ETV Bharat / bharat

Uttarkashi Tunnel Collapse:हरक्यूलिस विमानों के जरिये चिन्यालीसौड़ पहुंची हैवी ऑगर मशीन, रेस्क्यू ऑपरेशन में आएगी तेजी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 9:06 PM IST

Uttarkashi Silkyara Tunnel Accident उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें की जा रही है. इसके लिए दिल्ली से हैवी ऑगर मशीन मंगवाई गई है. जिसे वायुसेना के हरक्यूलिस विमानों के जरिये तीन खेपों में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतारा गया है. इन्हें अब ग्रीन कॉरिडोर के जरिये घटनास्थल पर पहुंचाया जा रहा है.

Uttarkashi Tunnel Collapse
हरक्यूलिस विमानों के जरिये चिन्यालीसौड़ पहुंची हेवी ऑगर मशीन

हरक्यूलिस विमानों के जरिये चिन्यालीसौड़ पहुंची हैवी ऑगर मशीन

उत्तरकाशी(उत्तराखंड): बीते मंगलवार रात ऑगर मशीन में तकनीक खराबी होने से पर नई दिल्ली से नई हैवी मंगवाई गई. जिसके पार्ट्स की खेपों को वायुसेना के हरक्यूलिस विमानों ने तीन खेपों में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतारा. इसके बाद इन्हें चिन्यालीसौड़ से सिलक्यारा टनल साइट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया गया.

  • #WATCH | Uttarkashi tunnel accident | Heavy auger drilling machines have reached Chinyalisaur helipad for relief and rescue in Silkyara Tunnel of Uttarkashi district. These are being connected; drilling work will start soon. #Uttarakhand pic.twitter.com/5EztpsN4Qb

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मशीन के बुधवार देर शाम तक स्थापित होने के बाद रात में इसके ड्रिलिंग शुरू करने की उम्मीद है. निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में भूस्खलन के बाद 40 मजदूर पिछले चार दिनों से सुरंग में फंसे हुए हैं. पहले इन मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम किया जा रहा था. जिसके बाद देहरादून से ऑगर मशीन मंगवाई गई. बीते मंगलवार देर शाम तक इस मशीन को स्थापित किया गया. जिससे देर शाम को थोड़ा-बहुत ड्रिलिंग की गई, उसके बाद तकनीकी खराबी के चलते मशीन को हटा दिया गया. इसके बाद वायुसेना के विमानों के जरिये दिल्ली से नई ऑगर मशीन मंगवाई गई.

Uttarkashi Tunnel Collapse:
वायुसेना के विमान के जरिये पहुंची ऑगर मशीन

पढे़ं-उत्तरकाशी टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में ली जा रही नॉर्वे और थाईलैंड की मदद, जानें इनकी विशेषज्ञता

बुधवार को इस मशीन को वायुसेना के हरक्यूलिस विमान के जरिए तीन खेप में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतारा गया. इसके लिए सुबह करीब 10 बजे पहले हेली से वायुसेना की कम्यूनिकेशन टीम दिल्ली के हिंडन एयरबेस से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतरी. इसके बाद 11:30 बजे वायुसेना का एयरक्राफ्ट रेकी कर लौटा. जिसके बाद दोपहर एक बजे वायुसेना के हरक्यूलिस विमान ने मशीन के पार्ट्स को एयरलिफ्ट कर चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी. इसे सड़क मार्ग से ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर चिन्यालीसौड़ से सिलक्यारा टनल साइट तक पहुंचाया गया.

Uttarkashi Tunnel Collapse:
रेस्क्यू ऑपरेशन में आएगी तेजी

पढे़ं- उत्तरकाशी टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच पूजा में अवतरित हुए पश्वा, बताया हादसे कारण, निवारण भी सुझाया

वायुसेना का पहला हरक्यूलिस विमान नई दिल्ली के हिंडन एयरबेस से नई मशीन के पार्ट्स लेकर दोपहर करीब एक बजे चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर उतरा. जिसके बाद ट्रक के माध्यम से इन पार्ट्स को करीब पौने चार बजे सिलक्यारा टनल में पहुंचाया गया. दो बजे मशीन लेकर आए विमान के अंदर मशीन फंस गए. जिसे दो घंटे से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं तीसरा विमान भी लैंडिंग के लिए पहुंचा,। लेकिन दूसरा विमान खाली नहीं होने के चलते यह नहीं उतर पाया है. यहां बुधवार देर शाम तक ही इन मशीनों की खेप सिलक्यारा टनल पहुंचने की उम्मीद है. जिसके बाद मशीन को स्थापित करने का काम किया जाएगा.

  • #WATCH | Uttarakhand: On rescue operations underway after the Uttarkashi Tunnel accident, Arpan Yaduvansh, SP Uttarkashi says, "Advance machines are here and we will soon rescue all the people trapped inside the tunnel. Rescue operations underway in full swing..." pic.twitter.com/lw14navPY3

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमेरिका में बनी जैक एंड पुश अर्थ ऑगर मशीन पुरानी मशीन से काफी एडवांस है, जो काफी स्पीड में काम करेगी. राहत एवं बचाव ऑपरेशन में अब मिलिट्री ऑपरेशन की टीम भी शामिल हो गई है. इसके साथ वायुसेना, थल सेना भी बचाव अभियान में मदद कर रही है.
कर्नल दीपक पाटिल, प्रभारी राहत एवं बचाव मिशन सिलक्यारा

Last Updated :Nov 15, 2023, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.