ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की शिव पूजा 'भक्ति', पीएम मोदी की पूजा 'अहंकार' का प्रदर्शन : हरीश रावत

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 5:05 PM IST

आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही भगवान भोलेनाथ की शरण में हैं. इस दौरान हरीश रावत ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिव पूजा को अहंकार का प्रदर्शन बताया है.

हरीश
हरीश

हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Prime Minister Narendra Modi) आज केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए. वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी हरिद्वार में तिलभांडेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. इस मौके पर रावत ने कांग्रेस की 'शिव पूजा' को ईश्वर के प्रति भक्ति, तो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिव पूजा को 'अहंकार' का प्रदर्शन बताया है.

आज कांग्रेस और भाजपा दोनों ही भगवान भोलेनाथ की शरण में रहे. हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से मुलाकात की.

इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों के बाद भाजपा ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए हैं. लेकिन जनता अब सब कुछ समझ चुकी है. इस दौरान हरीश रावत ने अमित शाह पर बोलते हुए कहा कि शुरू से ही अमित शाह के निशाने पर हरीश रावत ही हैं. पहले भी उन्होंने चालबाजी करके मेरी सरकार गिराने का प्रयास किया और अब भी उनके निशाने पर मैं ही हूं.

पीएम मोदी की शिव पूजा पर कहा- 'अहंकार का प्रदर्शन

उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि शिव पूजा पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ में की गई पूजा अहंकार का प्रदर्शन है. अहंकार का प्रसारण किया जा रहा है.

पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया केदारनाथ में रुद्राभिषेक

Last Updated : Nov 5, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.