ETV Bharat / bharat

हरीश रावत ने भुट्टा खाते-खाते PM मोदी को लिया आड़े हाथ, 'मैं तो पैदाइशी वोकल फॉर लोकल हूं'

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 5:01 PM IST

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी चाय की दुकान पर चाय बनाते हैं तो कभी जलेबी तलते नजर आते हैं. इस बार हरीश रावत अपने ही अंदाज में भुट्टा खाते दिखे. इस दौरान हरदा पीएम मोदी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके.

HARISH RAWAT NEWS
हरीश रावत ने भुट्टा खाते-खाते PM मोदी को लिया आड़े हाथ.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी चाय की दुकान पर चाय बनाते हैं तो कभी जलेबी तलते नजर आते हैं. इस बार हरीश रावत अपने ही अंदाज में भुट्टा खाते दिखे. इस दौरान हरदा पीएम मोदी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके.

बीती रोज पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल का जिक्र किया था. जिस पर हरीश रावत ने कहा कि 'मैं तो पैदाइशी वोकल फॉर लोकल हूं'. उनकी बेटी को अमृतपुर (काठगोदाम) के भुट्टे पसंद हैं. मुझे हर प्रकार का भुट्टा पसंद है. खासकर मुनस्यारी के आसपास के गांवों के भुट्टे का तो क्या कहना. अब वो 5 अगस्त को अपनी 'मन की बात' यानी महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वो कांग्रेसियों को भी भुट्टा खिलाएंगे.

हरीश रावत ने भुट्टा खाते-खाते PM मोदी को लिया आड़े हाथ.

ये भी पढ़ें: जी ललचाए, रहा ना जाए...पदयात्रा के बाद हरीश रावत ने लगाए चाट के चटकारे

वहीं, इससे पहले एक कार्यक्रम में शामिल होने कोटद्वार पहुंचे हरीश रावत सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाट के चटकारे लेते नजर आए थे. पहाड़ी उत्पादों के पार्टी कराने के शौकीन हरीश रावत समय-समय पर लोगों को उत्तराखंड के जायकों का स्वाद चखाते रहते हैं. दरअसल, हरीश रावत को जितना पहाड़ी खाना पसंद है, उतना ही शौक उन्हें पुराने फिल्मी गानों का भी है. इसी के चलते हरदा समय-समय पर पार्टियां देते रहते हैं.

प्रदेश की राजनीति में अपने बयानों को लेकर पूर्व सीएम खासा चर्चित रहते हैं. सरकार पर निशाना साधने के साथ-साथ हरदा समय-समय पर विपक्ष को भी नसीहत देने से चूकते नहीं हैं. आम पार्टी में सीएम त्रिवेंद्र रावत तक को वह दावत दे चुके हैं. वहीं, हल्द्वानी में हुई अमरूद और ककड़ी पार्टी के बहाने वह पिछले साल कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करने में कामयाब रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.