सरकार ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक अश्विनी भाटिया को बनाया सेबी का पूर्णकालिक सदस्य

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 3:27 PM IST

sebi appoints whole time member

सरकार ने अश्विनी भाटिया को सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. अब सेबी में पूर्णकालिक सदस्य का केवल एक पद रिक्त है.

नई दिल्ली: सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रबंध निदेशक अश्विनी भाटिया(Govt appoints Ashwini Bhatia as whole time member of SEBI) को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भाटिया की नियुक्ति को शुरुआत में तीन साल की अवधि के लिए मंजूरी दी है. यह अवधि प्रभार संभालने की तारीख से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें-LIC IPO: आने वाला है शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ, सेबी की मंजूरी

उन्होंने कहा कि भाटिया को पूर्णकालिक सदस्य बनाए जाने के साथ ही अब सेबी में पूर्णकालिक सदस्य का केवल एक पद रिक्त है. अश्विनी भाटिया को अगस्त 2020 में एसबीआई का प्रबंध निदेशक बनाया गया था. इस वर्ष मई में वह सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.