ETV Bharat / bharat

Earthquake Alert: उत्तरकाशी में बड़े भूकंप की आशंका! पिछले 6 महीने में आ चुके 7 झटके, अलर्ट हुए वैज्ञानिक

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 1:39 PM IST

उत्तराखंड के पहाड़ी जिले भूकंप की दृष्टि के अति संवेदनशील हैं. पिछले 43 साल में उत्तराखंड तीन बहुत बड़े भूकंप झेल चुका है. 1980 में पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में 6.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था. इसके बाद 1991 में उत्तरकाशी जिले में 6.6 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने तबाही मचाई थी. इसके 8 साल बाद 1999 में 6.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने चमोली जिले को तहस नहस कर दिया था. पिछले 6 महीने में 7 भूकंप के झटके झेल चुके उत्तरकाशी को लेकर भूगर्भ वैज्ञानिक फिर चिंतित हैं.

Earthquake Alert
उत्तरकाशी में भूकंप

उत्तरकाशी में बड़े भूकंप की आशंका से वैज्ञानिक अलर्ट हैं

देहरादून (उत्तराखंड): देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र में बड़ा भूकंप आने की आशंका है. इस भूकंप से जान माल का काफी बड़ा नुकसान होने का डर है. दरअसल, पिछले कुछ समय से उत्तरकाशी में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. पिछले 6 महीने में उत्तरकाशी में भूकंप के 7 हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं. हालांकि, ये भूकंप काफी कम मेग्नीट्यूड के होने की वजह से कुछ खास असर नहीं पड़ा है.

Earthquake Alert
उत्तरकाशी में आ सकता है बड़ा भूकंप!

1991 में उत्तरकाशी में आया था विनाशकारी भूकंप: अब भू वैज्ञानिकों ने जो आशंका जताई है, वो काफी डराने वाली है. दरअसल साल 1991 में उत्तरकाशी में विनाशकारी भूकंप आया था. 6.8 मेग्नीट्यूड के भूकंप ने उत्तरकाशी में बड़ी तबाही मचाई थी. वहीं अब आने वाले समय में भी बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है. वैज्ञानिक भी इस बात को मान रहे हैं कि उत्तरकाशी क्षेत्र में कोई बड़ा भूकंप आ सकता है.

उत्तरकाशी में फिर से बड़े भूकंप की आहट: उत्तराखंड राज्य को भूकंप के लिहाज से सीस्मिक जोन 4 और 5 में रखा गया है. प्रदेश को सीस्मिक जोन 4 और 5 में रखे जाने की मुख्य वजह यही है कि प्रदेश में आए दिन भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. हालांकि, 1991 के बाद से उत्तरकाशी में जो भूकंप आते रहे हैं, वह काफी कम मेग्नीट्यूड के होने की वजह से ना तो लोगों को अक्सर महसूस होते हैं. ना ही इनसे किसी जान माल का नुकसान हुआ है. लेकिन अब उत्तरकाशी क्षेत्र में बड़ा भूकंप आने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में अगर कोई बड़ा भूकंप आता है, तो उत्तरकाशी ही नहीं बल्कि उससे लगे अन्य जिलों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है.

Earthquake Alert
ये हैं भूकंप आने के संकेत

वाडिया इंस्टीट्यूट उत्तरकाशी में कर रहा रिसर्च: यही वजह है कि वाडिया इंस्टीट्यूट आफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिक उत्तरकाशी क्षेत्र में लगातार रिसर्च कर रहे हैं. वो इस बात की जानकारी एकत्र कर अनुमान लगा रहे हैं कि क्या वास्तव में उत्तरकाशी में कोई बड़ा भूकंप तो नहीं आने वाला है. बड़े भूकंप की आशंका को देखते हुए वैज्ञानिकों ने न सिर्फ उत्तरकाशी क्षेत्र में भूकंपमापी (Seismometer) लगाकर अर्थक्वेक को मॉनिटर कर रहे हैं बल्कि जिओ फिजिकल ऑब्जर्वेटरी के तहत भविष्य में बड़े भूकंप की आशंका को लेकर भी अध्ययन कर रहे हैं. ताकि कोई बड़ा भूकंप आने से पहले उसकी जानकारी मिल सके और समय पर जनधन की हानि रोकी जा सके.

कब आ सकता है भूकंप अभी पता नहीं: वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए वाडिया के डायरेक्टर डॉ कालाचंद साईं ने बताया कि उत्तरकाशी क्षेत्र में साल 1991 में 6.8 मेग्नीट्यूड का भूकंप आ चुका है. लिहाजा 2007 से लगातार इस क्षेत्र में भूकंपीय तरंगों (Seismic wave) की तीव्रता की निगरानी की जा रही है. हालांकि, इस क्षेत्र में भूकंप आना एक नेचुरल प्रक्रिया है. क्योंकि इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट में अभी भी घर्षण (Friction) जारी है. जिसके चलते सबसर्फेस में ऊर्जा एकत्र (Accumulate) हो रही है. ये ऊर्जा समय-समय पर भूकंप के रूप में निकलती रहती है. ऐसे में उत्तरकाशी क्षेत्र में एक मेजर अर्थक्वेक की आशंका है. हालांकि यह किसी को पता नहीं है कि इस क्षेत्र में कब और कहां भूकंप आएगा.

वाडिया इंस्टीट्यूट ने लगाए सीस्मोमीटर: वाडिया संस्थान की ओर से इस क्षेत्र में जो सीस्मोमीटर लगाए गए हैं, उसमें भूकंप के झटके रिकॉर्ड हो रहे हैं. इसके साथ ही अर्थक्वेक जियोलॉजी के तहत भी सालों पहले आए बड़े भूकंप की भी जानकारियां मिल रही हैं. इसके तहत 1533 में भी इस क्षेत्र में बड़ा भूकंप आया था. लिहाजा भविष्य में बड़े भूकंप की आशंका को देखते हुए लगातार रिसर्च की जा रही है.

घुत्तू में जियोफिजिकल ऑब्जेर्वेटरी बनाई गई: वाडिया संस्थान द्वारा इसके लिए टिहरी जिले के घुत्तू इलाके में जियोफिजिकल ऑब्जर्वेटरी भी बनाई गई है. इसमें भूकंप के आने से पहले कुछ फिनोमिना और फिजिकल- केमिकल प्रॉपर्टी में होने वाले बदलाव का अध्ययन किया जाता है. ऐसे में अगर इस क्षेत्र में कोई बड़ा भूकंप आने की आशंका है तो उसकी जानकारी पहले ही लग जायेगी.

बड़े भूकंप आने से पहले होने वाले अहम बदलाव

2 से 15 दिन पहले दिखने लगते हैं कई बदलाव
भूकंप आने वाले क्षेत्र की धरती के गुरुत्वाकर्षण में होता है बदलाव
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड में भी देखा जाता है बदलाव
उस क्षेत्र के ग्राउंड वाटर में भी होता है बदलाव
भूकंप से पहले रेडॉन गैस की मौजूदगी बढ़ जाती है
भूकंप वाले क्षेत्र में चट्टानों के टूटने या फिर दरारों की घटनाएं बढ़ जाती हैं

रेडॉन गैस क्या है? रेडॉन एक रासायनिक तत्व है. रेडॉन का परमाणु क्रमांक 86 है. रेडॉन तत्व को Rn चिह्न के रूप में दर्शाया जाता है. रेडॉन रेडियोएक्टिव, रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन एक आदर्श गैस मानी जाती है. रेडॉन का उपयोग हाइड्रोलॉजिक रिसर्च में किया जाता है. रेडॉन का उपयोग भूगर्भिक रिसर्च में वायु के द्रव्यमान को ट्रैक करने में किया जाता है, जिससे भूकंप का अनुमान लगाया जाता है.

Last Updated : Sep 21, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.