ETV Bharat / bharat

गोल्डी बराड़ ने ली सिंगर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी, कौन है ये मोस्ट वांटेड गैंगस्टर

author img

By

Published : May 29, 2022, 10:56 PM IST

Updated : May 30, 2022, 12:45 AM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा स्थित जवाहरके गांव में रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उन्हें कई गोलियां लगी थीं. मूसेवाला हमले के वक्त अपनी जीप में दो दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है.

gangster Goldy Brar
गोल्डी बराड़

चंडीगढ़ : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है. वह भारत में कई अन्य आपराधिक मामलों में वांछित है. गोल्डी फिलहाल कनाडा में रह रहा है. इसी महीने ही पंजाब के फिरोजपुर की एक अदालत ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. रविवार को पंजाब के मानसा जिले में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

गोल्डी बराड़ का कथित फेसबुक पोस्ट
गोल्डी बराड़ का कथित फेसबुक पोस्ट

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन करीबी सहयोगियों को 01 मई 2022 को पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बठिंडा से गिरफ्तार किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डी बराड़ के करीबी मालवा क्षेत्र के एक नामी कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए उस पर हमला करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे से 30 कैलिबर की दो पिस्तौल, 32 कैलिबर की दो पिस्तौल, 20 कारतूस और एक सफेद आई20 कार बरामद की थी.

मोस्ट वांटेड गैंगस्टर की लिस्ट में गोल्डी बराड़
सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर मानसा के एसएसपी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह गैंगस्टर का काम लगता है. एक फेसबुक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा है, गोल्डी बराड़ पुलिस लिस्ट में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है.

यह भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर हमला, मौत, एक दिन पहले सुरक्षा ली गई थी वापस

वहीं, पंजाब के डीजीपी ने सिद्धू हत्याकांड को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सिद्धू मूसेवाला शाम करीब साढ़े पांच बजे अपनी कार से जा रहे थे. वाहन को सिद्धू खुद चला रहे थे. सामने से आ रहे दो वाहनों में सवार हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें सिद्धू की मौत हो गई. डीजीपी ने कहा कि यह मामला आपसी रंजिश का है. उन्होंने बताया कि मिडू खेड़ा हत्याकांड में सिद्धू के पूर्व मैनेजर का नाम सामने आया था, जो अब ऑस्ट्रेलिया चला गया है, इस कार्रवाई के जवाब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.

Last Updated : May 30, 2022, 12:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.