ETV Bharat / bharat

Sanjay Singh arrested: दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह गिरफ्तार, मां का आशीर्वाद लेकर ED के साथ निकले AAP सांसद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 7:29 PM IST

ED arrests AAP MP Sanjay Singh in Delhi liquor scam case: दिल्ली शराब घोटाले मामले में ED ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उनको शाम साढ़े 5 बजे गिरफ्तार किया. इससे पहले सुबह ED की टीम ने सिंह के दिल्ली स्थिति सरकारी आवास पर छापेमारी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उनको शाम 5.15 बजे गिरफ्तार किया. शाम 6.20 बजे ED सांसद को उनके आवास से दफ्तर लेकर पहुंची. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस में हल्की झड़प भी हो गई. सुबह ED की टीम ने सिंह के दिल्ली स्थिति सरकारी आवास पर छापेमारी की.

वहीं, गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह की एक तस्वीर सामने आई है. जिसके बारे में कहा जा रहा है कि जब उनको ED ने अरेस्ट किया तो उन्होंने मां का आशीर्वाद लेकर टीम के साथ रवाना हुए. साथ ही परिवार से हिम्मत नहीं हारने की बातें कही.

  • #WATCH | Delhi | AAP MP Sanjay Singh was taken away from his residence by ED officials this evening after he was arrested following the ED raid in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/swmAePusW1

    — ANI (@ANI) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूत्रों के अनुसार, AAP सांसद को ईडी रात भर लॉकअप में रखेगी और गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश करेगी. आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद अब संजय सिंह ही मुखर चेहरा थे. अब वह भी गिरफ्तार हो चुके हैं. खास बात है कि शराब घोटाले में अभी तक जितनी भी गिरफ्तारी हुई है उनमें किसी को ही जमानत नहीं मिल पाई है.

  • #WATCH | Delhi | Earlier visuals of AAP MP Sanjay Singh being brought out of his residence after being arrested, following the ED raid at his residence in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/OaPekY0JS6

    — ANI (@ANI) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गिरफ्तारी पर भड़के CM केजरीवालः संजय सिंह की गिरफ्तारी पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'संजय सिंह की गिरफ्तारी बिल्कुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.

  • #WATCH | Delhi: On the arrest of AAP MP Sanjay Singh, his wife says, "They questioned and searched the house, computer, and documents but did not find anything. There was pressure upon them (ED officials) to arrest him and they arrested him. They (ED) did not give us any reason.… pic.twitter.com/HH6a0QP3P1

    — ANI (@ANI) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर ये लगे हैं आरोप

  1. शराब घोटाले के आरोपी शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में संजय सिंह भी थे.
  2. दिनेश अरोड़ा के बयान के मुताबिक वह सबसे पहले एक कार्यक्रम में संजय सिंह से मिला था. इसके बाद वह मनीष सिसोदिया से संपर्क में आया.
  3. संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की.
  4. ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया जो आबकारी विभाग के पास लंबित था.

सुबह संजय सिंह ने तस्वीर पोस्ट कर कसा था तंजः छापेमारी शुरू होने पर सुबह संजय सिंह ने सोशल मीडिया X पर एक तस्वीर को पोस्ट किया था. तस्वीर के माध्यम से उन्होंने तंज कसते हुए लिखा था, "फक्कड़ हाउस में ED का स्वागत है." ED की रेड पर AAP ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. वहीं, सिंह की गिरफ्तारी की सूचना पर उनके समर्थक उनके आवास के बाहर जुट गए. जमकर नारेबाजी की. हल्की झड़प की भी बातें सामने आई है.

  • #WATCH | Delhi | Supporters of AAP MP Sanjay Singh sit outside his residence and raise slogans.

    ED raid is going on at his residence since today morning in connection with the Delhi excise policy case. pic.twitter.com/gGTvE3y2uk

    — ANI (@ANI) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
etv gfx
etv gfx

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा था, "पिछले एक साल से तथाकथित शराब घोटाले का शोर हो रहा है, लेकिन इनको एक पैसा नहीं मिला. 1,000 से अधिक बार छापे मारे. कहीं कुछ नहीं मिला. वैसे ही संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा. यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें को दर्शाता है."

  • #WATCH | AAP MLA Somnath Bharti on arrest of party leader Sanjay Singh in Delhi liquor policy case

    "This is the beginning of an undeclared emergency in the country. BJP is losing the 2024 elections... This is the result of their frustration..." pic.twitter.com/YktmMtwfeh

    — ANI (@ANI) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः AAP ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- BJP हारने वाली है चुनाव, इसलिए करा रही छापेमारी

शराब घोटाले में दूसरे AAP नेता गिरफ्तारः कथित शराब घोटाले में AAP के शीर्ष नेताओं पर शिकंजा कसता जा रहा है. संजय सिंह की गिरफ्तारी से पहले केजरीवाल सरकार के तात्कालीन डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI और ED गिरफ्तार कर चुकी है. इसके बाद सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

  • #WATCH | On the arrest of AAP leader Sanjay Singh in Delhi liquor policy case, Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says, "Today, one thing is clear that the truth cannot be hidden...After Sanjay Singh, it's Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/A9jFJ1dtt3

    — ANI (@ANI) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है शराब घोटालाः दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति लागू की थी. इसके तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए और हर जोन में 27 दुकानें खोलने की तैयारी थी. इस तरह कुल 849 दुकानें खुलती. खास बात थी कि इस नीति में सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट करने का प्रावधान था. इससे पहले 60 फीसदी दुकानें सरकारी और 40 फीसदी प्राइवेट थी. नई नीति में सरकार ने तर्क दिया कि इससे 3500 करोड़ रुपए का फायदा होगा. सरकार ने लाइसेंस की फीस भी कई गुना बढ़ा दी थी.

यह भी पढ़ेंः

  1. Explainer: आबकारी घोटाले में अब तक CBI और ED की कितनी चार्जशीट? कौन जेल में और कौन बाहर?, जानें पूरी डिटेल
  2. Explainer: शराब घोटाला मामले में CBI और ED ने कितनी चार्जशीट पेश की, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated : Oct 4, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.