ETV Bharat / bharat

Death Mystery of Woman In Maharashtra: महिला मानसिक रूप से थी बीमार, शरीर पर नहीं मिले कोई चोट के निशान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 4:01 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक महिला और उसके बेटे के पुल से गिरने के मामले में नई जानकारी सामने आई है. पुलिस की माने तो महिला मानसिक तौर पर बीमार धी और उसका इलाज चल रहा था. लेकिन चार माह की गर्भवती होने के चलते उसका इलाज रोका गया था. बता दें महिला अपने बेटे के साथ बीते बुधवार को नदी पर बने एक पुल से गिर गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. Death Mystery of Woman In Maharashtra.

woman's death
महिला की मौत

चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बीते बुधवार को एक महिला अपने बेटे के साथ नदी पर बने पुल से गिर गई थी, जिसमें उस महिला की मौत हो गई थी, लेकिन बेटे की जान बच गई थी. इस मामले में शुक्रवार को जानकारी सामने आई है कि मृतक महिला सुषमा पवन काकड़े मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसिक बीमारी में महिला अक्सर नदी-नदी बोला करती थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह गर्भवती थी, जिसके चलते उसके मनोरोग का इलाज बंद कर दिया गया था और उसकी दवाएं भी बंद कर दी गई थीं. इस संबंध में अब पुलिस जांच कर रही है. गौरतलब है कि सुषमा काकड़े अपने पति और चार साल के बेटे के साथ बल्लारपुर तालुका के बामनी में रहती थी. 18 अक्टूबर की शाम को वह अपने बेटे के साथ पति से यह कहकर निकली थी कि वह बेटे को चॉकलेट दिलाने ले जा रही है.

वह बेटे के साथ दोपहिया वाहन पर घर से निकली. बताया जा रहा था कि वह बामनी से राजुरा तक जा रही थी, लेकिन इसी मार्ग में पड़ने वाली एक नदी पर बने पुल पर अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया. वह अपने बेटे के साथ पुल के नीचे गिर गई. पुल से नीचे वह अपनी गर्दन के बल गिरी, जिसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिस स्थान पर अपने बेटे के साथ गिरी, वहां पानी नहीं, बल्कि कीचड़ था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले. उसकी मौत रीढ़ की हड्डी टूटने से हुई है. उसका बेटा इस हादसे में बच गया. वह पूरी रात अपनी मां के शव के पास बैठा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा. गुरुवार सुबह इलाकाई लोगों ने उसके रोने की आवाज सुनी और उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे, जिसके बाद ही बल्लापुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.