ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की रैली को लेकर पूर्व सैनिकों का भी जोश हाई, ये बोले बांग्लादेश वॉर के वीर सैनिक

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 2:24 PM IST

देहरादून में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत ने परेड ग्राउंड में सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व सैनिकों से खास बातचीत की.

111
11

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun the capital city of uttrakhand) में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress leader rahul gandhi) एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाना है. देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित राहुल गांधी की जनसभा स्थल से ईटीवी भारत ने लोगों की नब्ज टटोलने की कोशिश की. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा ने रैली में आए पूर्व सैनिकों से खास बातचीत की...

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राहुल गांधी की जनसभा के शुरू होने से पहले ही यह तय हो गया कि कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में किन मुद्दों को साधने की कोशिश करेगी. राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम स्थल पर एक तरफ जहां दिवंगत जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं 1971 वॉर के शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा. देहरादून के परेड ग्राउंड में राहुल गांधी के कार्यक्रम स्थल पर सोनिया गांधी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं.

पढ़ें-आज देहरादून में चुनावी हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, परेड ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित

वहीं दूसरी तरफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत के बड़े कटआउट भी दिखाई दिए. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर एक वीडियो भी चलाया जा रहा है. जिसमें महंगाई और बेरोजगारी पर फोकस करते हुए केंद्र सरकार को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. जाहिर है कि पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में महंगाई और बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाकर भाजपा के खिलाफ आजमाने वाली है.

राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसियों का जोश हाई.

राहुल गांधी की जनसभा में आए पूर्व सैनिकों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया. इस दौरान पूर्व सैनिक भारतीय सेना की वीरगाथा को बताना नहीं भूले. कार्यक्रम में बांग्लादेश युद्ध में शामिल सैनिकों ने भी भाग लिया. उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस सम्मान रैली में पूर्व सैनिकों को बुलाया है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले पूर्व सैनिक मोदी सरकार पर हमलावर दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पूर्व सैनिकों की समस्याएं हल हुई हैं.

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी शखंनाद देहरादून रैली से कर रहे हैं, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. वहीं राहुल गांधी 1971 की जंग में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित भी करेंगे. मंच पर करीब 60 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. प्रदेश में चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह पहला दौरा है. बांग्लादेश निर्माण के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली इस रैली में पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शिनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.