ETV Bharat / bharat

15 जुलाई को उत्तराखंड में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक फिलहाल रद्द, रेड अलर्ट से चलते टली मीटिंग

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 1:25 PM IST

उत्तराखंड में 12 जुलाई से 15 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है. राज्य में मौसम के हालातों को देखते हुए उत्तराखंड में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है.

Central Zone Council meeting to be held in Uttarakhand canceled
उत्तराखंड में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक रद्द

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल (Central Zone Council) की बैठक को रद्द कर दिया गया है. सेंट्रल जोन काउंसिल की यह बैठक 15 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होनी थी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड में मौसम के हालातों और रेड अलर्ट को देखते हुए फिलहाल सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक को रद्द किया गया है.

बता दें, सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक 15 जुलाई को टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में होनी थी. सेंट्रल जोन काउंसिल (Central Zone Council) की बैठक में उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने पहुंचना था. धामी सरकार ने भी सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली थी, मगर मौसम की मार के कारण प्रदेश में होने वाली सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक को रद्द करना पड़ा है.
पढ़ें- उत्तराखंड में खतरे के निशान के करीब बह रही कई नदियां, 12 जुलाई से 15 तक रेड अलर्ट

  • #WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "The meeting of Central Zone Council (on July 15) that was scheduled to be held here, under the chairmanship of HM Amit Shah has been cancelled for now, in wake of the weather situation."

    He also says, "The rainfall alert is a… pic.twitter.com/FQV7xWVmka

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्य के हालातों पर जानकारी देते हुए सीएम धामी ने कहा राज्य में बारिश का अलर्ट सरकार के लिए एक चुनौती है. राज्य मे भारी बारिश और जलभराव है, सड़कें बह गई हैं, भूस्खलन हुआ है, और उसे देखते हुए संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. स्थिति नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा कि तीर्थयात्रियों से स्थिति में सुधार होने तक अपनी यात्रा रोकने का अनुरोध किया जा रहा है.
पढ़ें- Amit Shah Visit Bhopal: अमित शाह की सुपर-13 के साथ बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन, मिशन 2023 का रोड मैप तैयार

बता दें, इससे पहले सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई थी. 23वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने सेंट्रल जोनल काउंसिल में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मुख्य सचिवों को हर महीने काउंसिल की बैठक में उठाए जाने वाले मुद्दों की नियमित निगरानी करने को कहा था, जिससे इन मुद्दों का जल्द समाधान किया जा सके.

Last Updated :Jul 12, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.