नैनीताल (उत्तराखंड): 15 जून को विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करोली के कैंची धाम का 59वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर धाम में सुबह से ही भक्तों का अपार जन सैलाब उमड़ा है और बाबा के जयकारों से नैनीताल घाटी गूंज उठी है. देश-विदेशी से आए भक्त बाबा नीम करोली के दर्शन कर रहे हैं और आशीर्वाद ले रहे हैं. करीब 3 किलोमीटर तक भक्तों की कतार लगी हुई है. देर शाम तक मेले में करीब 3 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. मंदिर का दरबार रात 8 बजे तक खुलेगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर पाएंगे.
बाबा के दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु: सुबह 3 बजे से ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी थी. बाबा के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था. लंबी-लंबी लाइनों में श्रद्धालु जय श्री राम और बाबा नीम करोली महाराज के जयकारे लगाते नजर आए. मंदिर कमेटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को मालपुआ के प्रसाद का वितरण किया गया.
वहीं, पूरा दिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा रहा. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि मेला का आयोजन शांति व्यवस्था के बीच चल रहा है. देर शाम तक करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद के बीच सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. लोगों को लाइनों में लगा कर बाबा का दर्शन करवाने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें- नीम करौली महाराज कैंची धाम का स्थापना दिवस, सीएम धामी ने की दो बड़ी घोषणाएं
सीएम ने की दो बड़ी घोषणाएं: वहीं, इस खास अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम ने कहा कि अब तहसील कोश्या कुटोली (नैनीताल तहसील) को कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट और भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैंड के बाईपास सड़क का निर्माण अगले साल तक किया जाएगा. कोशिश रहेगी कि अगले साल कैंची धाम के स्थापना दिवस से पहले ही ये कार्य हो जाए.
-
श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी द्वारा की गई घोषणाओं के अंतर्गत तहसील कोश्या कुटोली (जनपद नैनीताल) का नाम बाबा नीब करौरी जी के धाम के नाम पर "श्री कैंची धाम" होगा।
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसके साथ ही वर्ष भर श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं… pic.twitter.com/a99bCx6avw
">श्री कैंची धाम के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी द्वारा की गई घोषणाओं के अंतर्गत तहसील कोश्या कुटोली (जनपद नैनीताल) का नाम बाबा नीब करौरी जी के धाम के नाम पर "श्री कैंची धाम" होगा।
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) June 15, 2023
इसके साथ ही वर्ष भर श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं… pic.twitter.com/a99bCx6avwश्री कैंची धाम के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी द्वारा की गई घोषणाओं के अंतर्गत तहसील कोश्या कुटोली (जनपद नैनीताल) का नाम बाबा नीब करौरी जी के धाम के नाम पर "श्री कैंची धाम" होगा।
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) June 15, 2023
इसके साथ ही वर्ष भर श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं… pic.twitter.com/a99bCx6avw
भक्त दर्शन के साथ-साथ लोगों की कर रहे सेवा: नीम करोली महाराज की तपोस्थली पर हर साल 15 जून को मेले का आयोजन होता है, क्योंकि इस दिन कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है. बाबा नीम करोली ने आज ही के दिन कैंची धाम की स्थापना की थी. लिहाजा लोग इस मौके पर बाबा नीम करोली के दर्शन के साथ-साथ लोगों की सेवा भी करते हैं, ताकि बाबा नीम करोली द्वारा बताए गए सेवा के भाव को अपने जीवन में उतार सकें.
1969 में बाबा नीम करोली ने हनुमान मंदिर की स्थापना की: अपने ज्ञान और चमत्कारों के लिए पूरी दुनिया में छाप छोड़ने वाले बाबा नीम करोली महाराज के धाम कैंची में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन आज के दिन इस स्थान का अपना ही महत्व है, क्योंकि 15 जून 1969 को बाबा नीम करोली महाराज ने इस स्थान पर हनुमान जी के मंदिर की स्थापना की थी और भंडारे का आयोजन किया था. तभी से ये परंपरा अनवरत चलती आ रही है.
सेवादार बांट रहे बाबा का प्रसाद: बाबा नीम करोली के धाम कैंची में हजारों की संख्या में सेवादार बाबा का प्रसाद मालपुआ का वितरण कर रहे हैं. मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरे इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो और मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो जाए.
अनुष्ठान को संपन्न कराने के लिए खुद आते हैं बाबा: मंदिर समिति सचिव विनोद जोशी के मुताबिक महाराज का ऐसा प्रताप है कि वो स्वयं ही इस अनुष्ठान को संपन्न कराने में अपनी कृपा बरसाते हैं. यही वजह है कि असंख्य लोग कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं. वहीं, बाबा नीम करोली महाराज के पौत्र डॉ घनश्याम शर्मा ने कहा कि बाबा साक्षात हनुमान जी का स्वरूप थे, उनकी कृपा आज अपने भक्तों पर बरस रही है. यही वजह है कि आज कैंची धाम में आस्था और श्रद्धा का अपार जन सैलाब उमड़ रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो घोषणाएं की हैं. जिसके तहत तहसील कोश्या कुटोली, जनपद नैनीताल का नाम बाबा नीब करौली के धाम के नाम से तहसील कैंची धाम करना शामिल है. इसके अलावा कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, इसलिए भवाली सैनिटोरियम से रातीघाट और भवाली सैनिटोरियम से नैनी बैंड के बाईपास सड़क का निर्माण अगले साल कैंची धाम के स्थापना दिवस से पूर्व पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Baba Neem Karori: नीम करौली महाराज ट्रस्ट का फेसबुक अकाउंट हैक, पाकिस्तान से जुड़ा तार