ETV Bharat / bharat

Pithoragarh Road Accident: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 10 लोगों की मौत

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 5:07 PM IST

पिथौरागढ़ की होकरा की सड़क आज बागेश्वर के 10 लोगों को लिए काल बन गई. मंदिर में पूजा करने जा रहे इन लोगों की कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है.

Pithoragarh Road Accident
पिथौरागढ़ हादसा

कार खाई में गिरने से 10 की मौत

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): बागेश्वर के सामा और भनार गांव के लोग पिथौरागढ़ के होकरा में मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. थाना क्षेत्र नाचनी के होकरा में ही मोटर मार्ग सप्लाई गोदाम के पास इन लोगों की कार करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई. पलक झपकते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई.

  • बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।

    घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूँ।…

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार: आसपास के गांवों के लोगों ने चीख-पुकार सुनी तो वो अपने काम छोड़कर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लेकिन तब तक बोलेरो कार 600 मीटर गहरी दुर्गम खाई में जा गिरी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने खाई में जहां-तहां यात्रियों की डेड बॉडी पड़ी देखी. तत्काल पुलिस को हादसे की सूचना दी गई.

  • Uttarakhand | 9 people died and 2 seriously injured after a car fell into a ditch at Munisyari block of Pithoragarh district. Police and SDRF team at the accident spot: Nilesh Bharne, IG Kumaon

    (Pics source - Police) pic.twitter.com/l5XIUL0Xtm

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे में 10 लोगों की मौत: पिथौरागढ़ में बड़े सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने रेस्क्यू की कमान अपने हाथ में ले ली. तत्काल एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों को हादसा स्थल के लिए रवाना किया गया. जब तक रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंचती, 10 लोगों की जान जा चुकी थी. दो लोग गंभीर रूप से घायल थे.

  • बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर #UttarakhandPolice SDRF ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया और स्थानीय लोगों की मदद से 10 शवों को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया।#Rescue pic.twitter.com/rWUrdDczpo

    — उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुर्गम इलाके में हुआ हादसा: जिस खाई में कार गिरी वो बहुत ही दुर्गम इलाका है. सड़क से नीचे जाने का रास्ता भी नहीं है. एसडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन में बहुत दिक्कत पेश आई. अस्कोट से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भेजी गई. कपकोट से भी एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल को दौड़ पड़ीं.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में हादसा: कार खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत, आईजी कुमाऊं ने की पुष्टि

पूजा के लिए जा रहे थे, हो गया हादसा: सामा और भनार के लोग पूजा करने के लिये होकरा जा रहे थे. कार सवार लोग भगवत भक्ति में भजन गा रहे थे. उन्हें नहीं पता था कि आगे उनके साथ इतना बड़ा हादसा होने वाला है. जैसे ही कार सप्लाई गोदाम के पास पहुंची वहां पर सड़क पर कट होने के कारण ड्राइवर ने कार को सड़क के खाई वाले किनारे से ले जाने का प्रयास किया. इस क्रम में तेज रफ्तार कार का पहिया कुछ ज्यादा ही सड़क के बाहर निकल गया. नीचे ढलाने होने के कारण चालक कार को संभाल नहीं पाया और कार 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

सीएम धामी ने जताया शोक: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक जताया है. सीएम ने कहा कि पिथौरागढ़ में सड़क हादसे का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटनस्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें भेजी गई हैं.

पिथौरागढ़ हादसे में जान गंवाने वालों के नाम-

  • किशन सिंह पुत्र खुशाल सिंह (उम्र 64 वर्ष), निवासी- शामा, कपकोट, बागेश्वर
  • धर्म सिंह पुत्र पदम सिंह (उम्र 69 वर्ष), निवासी- शामा, कपकोट, बागेश्वर
  • कुंदन सिंह पुत्र श्री खीम सिंह (उम्र 58 वर्ष), निवासी- शामा, कपकोट, बागेश्वर
  • निशा पत्नी उमेश सिंह (उम्र 24 वर्ष), निवासी- शामा, कपकोट, बागेश्वर
  • उमेश सिंह पुत्र कुंदन सिंह (उम्र 28 वर्ष), निवासी- शामा, कपकोट, बागेश्वर
  • शंकर सिंह पुत्र प्रताप सिंह (उम्र 42 वर्ष), निवासी- शामा, कपकोट, बागेश्वर
  • सुंदर सिंह पुत्र खुशाल सिंह (उम्र 37 वर्ष), निवासी- शामा, कपकोट, बागेश्वर
  • खुशाल सिंह पुत्र उदय सिंह (उम्र 64 वर्ष), निवासी- भनार, बागेश्वर
  • दान सिंह पुत्र मंगल सिंह (उम्र 52 वर्ष), निवासी- भनार, बागेश्वर
  • महेश सिंह पुत्र मोहन सिंह (उम्र 35 वर्ष) चालक, निवासी- भनार, कपकोट
Last Updated : Jun 22, 2023, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.