ETV Bharat / bharat

बागेश्वर उपचुनाव नामांकन: BJP प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन, कांग्रेस के बसंत कल भरेंगे पर्चा

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 2:44 PM IST

बागेश्वर उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है. आज बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने कलेक्ट्रेट में जाकर नामांकन कर दिया है. पार्वती दास के नामांकन के समय बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पार्टी के बागेश्वर जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद थे.

Parvati Das files nomination
बागेश्वर उपचुनाव

BJP प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन

बागेश्वर (उत्तराखंड): बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने आज पार्टी के प्रदेश हाईकमान की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. पार्वती दास ने बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव जीत की उम्मीद जताई है.

बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन: पार्वती दास के नामांकन के लिए खुद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बागेश्वर पहुंचे. महेंद्र भट्ट के साथ पार्टी के जिला प्रभारी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी बागेश्वर में मौजूद थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सौरभ बहुगुणा ने इन दौरान जीत का दावा किया. पार्वती दास के नामांकन में उनके प्रस्तावक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुबोध साह और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट मौजूद रहे.

बागेश्वर उपचुनाव नामांकन
बागेश्वर उपचुनाव नामांकन

कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार गुरुवार को भरेंगे पर्चा: कांग्रेस ने बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव में बसंत कुमार को प्रत्याशी बनाया है. बसंत कुमार आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

बागेश्वर में 5 सितंबर है उपचुनाव: बताते चलें कि बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव है. 8 सितंबर को चुनाव का परिणाम आएगा. 17 अगस्त नामांकन के लिए आखिरी तारीख है. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नाम वापसी के लिए 21 अगस्त की तारीख तय है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election: आज बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास करेंगी नामांकन, हरीश रावत बोले- कांग्रेस जीतने के लिए लड़ेगी

बागेश्वर में क्यों हो रहा उप चुनाव? बीजेपी के चंदन रामदास बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री थे. चंदन रामदास का 26 अप्रैल 2023 को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. इस कारण बागेश्वर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी.

Last Updated : Aug 16, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.