ETV Bharat / bharat

उत्तराखंडः जब शिक्षक के तबादले पर रो पड़ा पूरा गांव

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:03 AM IST

आशीष डंगवाल उत्तरकाशी के भंकोली गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में बतौर शिक्षक कार्यरत थे. अब जब उनका प्रवक्ता पद पर चयन हुआ तो उन्हें गांव छोड़ना पड़ा. जैसे ही ये खबर उनके छात्रों और ग्रामीणों को लगी, सभी ने उनका विदाई समारोह आयोजित किया और उनसे लिपटकर रो पड़े. पढ़ें पूरी खबर...

आशीष डंगवाल गांव वालों के साथ

उत्तरकाशी: आज के दौर में जब शिक्षा और शिक्षक दोनों ही अपने असल मकसद से भटक गए हों ऐसे में विरले ही कुछ कहानियां सामने आती हैं जो इन दोनों ही शब्दों असल मायने दे सके. ऐसी ही एक कहानी को साकार करती कुछ तस्वीरें ईटीवी भारत के पास उत्तरकाशी से पहुंची. इन तस्वीरों में स्कूली बच्चे और ग्रामीण एक युवक से लिपटकर रोते नजर आ रहे हैं. जब हमने इन तस्वीरों की सच्चाई जानी तो पाया कि ये आंसू अपने प्रिय शिक्षक और सुख-दुख में सभी का साथ देने वाले आशीष डंगवाल के लिये हैं. आशीष का ट्रांसफर टिहरी हो गया है लेकिन ये गांव नहीं चाहता कि उनका 'बेटा' उन्हें छोड़कर जाए.

etv bharat
कुछ इस तरह गांव वालों ने किया आशीष को विदा

इनदिनों अच्छे शिक्षकों का होना भी किस्मत माना जाता है. ऐसे में एक टीचर उत्तरकाशी की केलशु घाटी के राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में पढ़ने वाले छात्रों को भी मिले. शिक्षक का नाम है आशीष डंगवाल. आशीष पिछले तीन सालों से इस स्कूल में बतौर सहायक अध्यापक पढ़ा रहे हैं. जब उन्होंने गांव वालों को बताया कि वह प्रवक्ता बन गए हैं और उनको गांव छोड़कर जाना होगा तो पूरा गांव उनकी विदाई पर अपने आंसू नहीं रोक पाया. डंगवाल एक ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने अपने कामों से छात्रों और ग्रामीणों की आंखों को नम कर दिया.

etv bharat
भावुक छात्रा रोक न पाई अपने आंसू

रुद्रप्रयाग निवासी सहायक अध्यापक आशीष डंगवाल ने बुधवार को भंकोली गांव के ग्रामीणों और राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बताया कि उनका चयन प्रवक्ता पद के लिए टिहरी जिले के गड़खेत में हो गया है. अब उन्हें गांव छोड़कर जाना पड़ेगा. यह सुनते ही पूरा गांव रो पड़ा.

etv bharat
भावुक महिला के साथ आशीष डंगवाल

पढ़ें- गिरीश चन्द्र तिवारी पुण्यतिथिः अल्मोड़ा में गिर्दा को उन्हीं के अंदाज दी गई श्रद्धांजलि

बच्चे हों या बड़े-बूढ़े कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया. गांव की महिलाओं ने आशीष को 'आशीष' देकर विदा किया तो आशीष ने भी यह कहकर विदा लिया कि मेरा दूसरा घर भंकोली है. जब भी मौका मिलेगा वह अपने इस परिवार के बीच जरूर लौटेंगे.

etv bharat
आशीष के सीने से लग कर रो पड़ा छात्र

राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली के शिक्षक शम्भू नौटियाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग निवासी आशीष डंगवाल की तीन साल पहले राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में सहायक अध्यापक के रूप में तैनाती हुई थी. घर से दूर आशीष ने भंकोली गांव में ही एक कमरा किराए पर लिया. आशीष मिलनसार और व्यवहारिक व्यक्ति हैं. वह गांव के हर घर के सुख-दुख में शामिल होते थे. इसलिए ग्रामीण आशीष के गांव छोड़ के जाने की बात पर दु:खी हो गए, जिस कारण डंगवाल की विदाई पर हर ग्रामीण की आंखों में आंसू थे.

etv bharat
भावुक आशीष डंगवाल गांव वालों के साथ

भंकोली गांव की ममता रावत ने बताया कि जब भी गांव में किसी को कोई परेशानी होती थी, शिक्षक आशीष डंगवाल तत्परता के साथ हर एक ग्रामीण के साथ खड़े रहते थे. आशीष गांव के हर घर के सदस्य बन गए थे. यह बातें अब पुरानी हो चुकी थी कि कोई शिक्षक गांव में ही रहता हो, लेकिन आशीष ने वर्षों पुरानी इस परंपरा को जीवित किया. शायद यही कारण था कि ग्रामीण आशीष की विदाई पर एक तरफ रो रहे थे तो वहीं आशीष को ढोल दमाऊ के साथ विदा भी कर रहे थे.

etv bharat
भावुक आशीष डंगवाल गांव वालों के साथ
Intro:केलशु घाटी के राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में 3 वर्षों से कार्यरत सहायक अध्यापक आशीष डंगवाल ने बताया कि वह प्रवक्ता बन गए हैं। अब उनको जाना होगा। तो उनकी विदाई पर पूरा गांव अपने आंसू नहीं रोक पाया। उत्तरकाशी। रुद्रप्रयाग निवासी सहायक अध्यापक आशीष डंगवाल ने बुधवार को भंकोली गांव के ग्रामीणों और राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बताया कि उनका चयन प्रवक्ता पद के लिए टिहरी जिले के गड़खेत में हो गया है अब उन्हें गांव छोड़ कर जाना पड़ेगा। तो पूरा गांव रो पड़ा। बच्चा हो या महिलाएं कोई भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। गांव की महिलाओं ने आशीष को आशीष देकर विदा किया। तो आशीष ने भी यह कहकर विदा लिया कि मेरा दूसरा घर भंकोली है। जब भी मौका मिलेगा। तो वह अपने इस परिवार के बीच जरूर लौटेंगे। Body:वीओ-1, राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली के शिक्षक शम्भू नौटियाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग निवासी आशीष डंगवाल की तीन वर्ष पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में सहायक अध्यापक के रूप में तैनाती हुई थी। घर से दूर आशीष ने भंकोली गांव में ही एक घर मे कमरा किराए पर लिया। आशीष का मिलनसार और मदद करने का व्यवहार था। वह गांव के हर घर के सुख- दुख में शामिल होता था। इसलिए ग्रामीण आशीष के गांव छोड़ के जाने की बात पर दुखी हो उठे। जिस कारण डंगवाल की विदाई पर हर ग्रामीण की आंखों में आंसू थे। Conclusion:वीओ-2, भंकोली गांव की ममता रावत ने बताया कि जब भी गांव में किसी को कोई परेशानी होती थी। तो शिक्षक आशीष डंगवाल ततपरता के साथ हर एक ग्रामीण के साथ खड़े रहते थे। कहा कि आशीष गांव के हर घर के सदस्य बन गए थे। यह बातें अब पुरानी हो चुकी थी कि कोई शिक्षक गांव में ही रहता हो। लेकिन आशीष ने वर्षों पुरानी इस परंपरा को जीवित किया और हर ग्रामीण के दिलों पर आशीष ने राज किया। शायद यही कारण था कि हर ग्रामीण आशीष की विदाई पर रो रहा था। तो वहीं आशीष को ढोल दमाऊ के साथ विदाई दी गई।
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.