ETV Bharat / bharat

आईआईटी-बीएचयू के पूर्व-छात्रों ने गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया एप

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 11:05 PM IST

आईआईटी-बीचएयू के दो पूर्व छात्रों ने आईमम्ज नाम का एक एप विकसित किया है, जो सप्ताहवार महिलाओं को गर्भावस्था और भ्रूण के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देगा.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

वाराणसी : आईआईटी-बीचएयू के दो पूर्व छात्रों ने गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए एक हेल्थ एप विकसित किया है. डेवलपर्स रवि तेजा और मयूर धुरपते ने एप का नाम 'आईमम्ज' रखा है, जिसे प्रतिष्ठित आत्मनिर्भर भारत एप नवाचार चुनौती में पूरे भारत में स्वास्थ्य वर्ग में दूसरा स्थान हासिल हुआ है.

यह एप वैज्ञानिक तरीके से सप्ताहवार गर्भावस्था और भ्रूण के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देता है, साथ ही स्वस्थ्य बच्चे और सेफ डिलिवरी के लिए अन्य उपाय भी बताए गए हैं.

एप में गर्भावस्था के दौरान, महिलाओं से जुड़ी 'मेडिकल, इमोशनल, फीजिकल' समस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया है.

रवि और मयूर ने आकर्षक सैलेरी वाली जॉब छोड़ दी और अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग एप बनाने में किया, जिससे गर्भवती महिलाओं की कुछ मदद हो सके.

पढ़ें - यूपी : पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या, कांग्रेस बोली- जंगलराज भयावह

दोनों ने आईआईटी-बीएचयू में 2017 में इस समस्या को सुलझाने के लिए प्रयास शुरू किया था और अपने मेंटर राजेश जगासिया की मदद से इस नवाचार एप को विकसित कर लिया. जगासिया एक वरिष्ठ मेडिटेशन कोच और अनुभवी चीफ एक्सपीरिंयस ऑफिसर (सीएक्सओ) ट्रेनर हैं.

Last Updated : Sep 6, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.