ETV Bharat / bharat

कई राज्य भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में, जानें हर अपडेट

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 3:41 PM IST

live updates
भारी बारिश से देश भर में हाल बेहाल

15:32 August 31

मध्य प्रदेश : होशंगाबाद में भारी तबाही, सीएम ने किया दौरा

बाढ़ से तबाही

देश के कई राज्यों में आफत की बारिश तबाही मचा रही है, इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है, जहां बारिश के कारण अधिकांश इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. मध्य प्रदेश में सबसे खराब स्थिति होशंगाबाद जिले की है. जहां बीते 24 घंटे में 340.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिले में लगातार भारी बारिश से तवा, बारना, बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी में बाढ़ की स्थिति बन रही है. प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए सेना के पांच हेलीकॉप्टर बुलाए गए हैं. भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया था. नर्मदा के बढ़ते जलस्तर के कारण किनारे पर बसे गांवों में बाढ़ का पानी भर गया, जिसे देखते हुए सीएम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया. मुख्यमंत्री ने सीहोर, होशंगाबाद और नर्मदा के किनारे गांवों के बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.

15:28 August 31

बर्बादी की थाह लेने पहुंची ईटीवी भारत की टीम, लोगों ने सुनाया दर्द-ए-हाल

बाढ़ ने मचाई तबाही.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आफत की बारिश हो रही है, जहां बाढ़ के चलते भारी नुकसान हुआ है, वहीं सिवनी के केवलारी तहसील मुख्यालय पर एक दिन पहले आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. जब ईटीवी भारत की टीम वहां का जायजा लेने पहुंची तो लोगों का दर्द छलक उठा, उनका कहना था कि 1968 के बाद ऐसी बाढ़ आई है, जिसने सबकुछ चौपट कर दिया है. उनके पास न तो सिर छिपाने के लिए मकान है और न खाने-पीने के लिए राशन बचा है. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि अब सरकार उनकी मदद करेगी. संतोष यादव का परिवार हो या फिर नसीमा बानो का, इनके सिर पर अब छत नहीं है, इन परिवारों के पास आशियाने के नाम पर मिट्टी और कीचड़ का ढेर बचा है. तबाही की यह तस्वीरें बस इतनी ही नहीं हैं, केवलारी तहसील मुख्यालय पर ही दर्जनों ऐसे घर हैं जिनका अब नामोनिशान भी नहीं बचा है और जो बच गए हैं वह कब धराशाई हो जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता.

बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बाद सिवनी जिले के ऐतिहासिक मिट्टी के बांध के सभी गेट खोल दिए गए, जिसके बाद अचानक निचली बस्तियों में सागर नदी का पानी भरना शुरू हो गया, जिसने सब कुछ तबाह कर दिया. बाढ़ से सभी लोग जैसे-तैसे राहत कैम्प में रात गुजारे. जब बाढ़ का पानी उतरने के बाद अपनी बस्तियों में पहुंचे तो किसी का घर जमींदोज हो चुका था तो किसी की पूरी गृहस्थी मिट्टी में मिल चुकी थी, ऐसे में शायद ही कोई परिवार बचा हो, जिनका अनाज और गृहस्थी का सामान बाढ़ की भेंट न चढ़ा हो. जो कुछ बचा है तो उसमें से एक भी दाना काम का नहीं बचा है.

12:20 August 31

राजस्थान में जलमग्न मंदिर में फंसे लोग

जैसलमेर के चुंडी गणेश मंदिर में भरा पानी

राजस्थान में भारी बारिश के कारण मंदिर जलमग्न
राजस्थान के जैसलमेर में लगातार भारी बारिश के कारण कई क्षेत्र जलमग्न हो रहे हैं. वहीं जोरदार बारिश का कहर जैसलमेर के चुंडी गणेश मंदिर पर भी भरपा. जैसलमेर के चुंडी गणेश मंदिर में पानी भर चुका है. इस बीच मंदिर में पूजा करने आए लोग वहां फंस गए.

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी इलाकों के अनेक स्थानों और पश्चिमी इलाकों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश दर्ज की गई. वागड़ अंचल के दोनों जिलों (बांसवाड़ा-डूंगरपुर) में शनिवार से लगातार हो रही बारिश के बाद माही बांध के सभी 16 गेट खोल दिये गये.

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अजमेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश 360 मिलीमीटर डूंगरपुर के आसपुर में दर्ज की गई.

12:18 August 31

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से मची तबाही

बारिश की वजह से ज़िले में मची तबाही

कई जिलों में जलभराव की स्थिति
जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. राजौरी ज़िले में भारी बारिश हुई. वहीं बारिश की वजह से ज़िले में जलभराव हो चुका है. भारी बारिश से पुंछ और राजौरी जिलों में कई पुलों को नुकसान हुआ है. तवी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.

12:17 August 31

महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे 43 लोगों को बचाया

एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में फंसे 43 लोगों को बचाया

महाराष्ट्र के कई इलाके हुए जलमग्‍न
महाराष्ट्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने कल रात बाढ़ प्रभावित भंडारा शहर में पांच बच्चों और एक गर्भवती महिला सहित 43 लोगों को बचाया.

महाराष्ट्र  के कई राज्‍यों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने और अन्‍य राहत कार्यो में लगी हुई हैं. बारिश के कारण इलाके जलमग्‍न हो चुके हैं तो कहीं बाढ़ आ गयी है. घरों और खेतों को काफी नुकसान हुआ है. इसमे नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा और गढ़चिरौली शामिल है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. कई रास्ते बंद हो गए हैं.

12:16 August 31

बेंगलुरु में पेड़ उखड़ कर एक ऑटोरिक्शा पर गिरा

AUTO
पेड़ उखड़ कर एक ऑटोरिक्शा पर गिरा

बेंगलुरु में बारिश का कहर
बेंगलुरु में रातभर हुई बारिश में कॉटन पेट टैंक बंड रोड में एक पेड़ उखड़ कर एक ऑटोरिक्शा पर गिर गया. ऑटो चालक और यात्री को स्थानीय पुलिस द्वारा बचाया गया.

10:29 August 31

भोपाल में इमारत ढहने से कई वाहन क्षतिग्रस्त

मोती महल सदर मंजिल की इमारत ढही

मोती महल सदर मंजिल की इमारत ढही
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई बार पुरानी इमारतें भरभराकर ढह जाती हैं. एमपी में इन दिनों भारी वर्षा का कहर देखने लायक है. बीते दिन भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा और बाढ़ ने अपना कहर भरपाया था और आज राजधानी भोपाल में मोती महल सदर मंजिल की पार्किंग के पास एक इमारत के ढहने से पास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. एसडीआरएफ के कंपनी कमांडर ने बताया कि 'किसी व्यक्ति के दबने की सूचना नहीं है, 8-10 वाहनों को नुकसान हुआ है.'

10:12 August 31

ओडिशा में बाढ़ से 17 लोगों की मौत, 14 लाख से अधिक लोग प्रभावित

ओडिशा में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर आ गईं हैं

सीएम आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
ओडिशा में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर आ गईं, जबकि तटीय इलाकों के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. राज्य सरकार द्वारा शनिवार को दी जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में आई बाढ़ से 20 जिलों में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस बाढ़ में लगभग 14 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

बाढ़ से 20 जिले प्रभावित
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने कहा कि 'कुल 112 ब्लॉक, 896 ग्राम पंचायत, 3,256 गांव, 21 शहरी स्थानीय निकाय और 75 वार्ड बाढ़ की स्थिति से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से 20 जिला प्रभावित हुए हैं, जिसमें अंगुल, बालासोर, बरगढ़, भद्रक, बौध, कटक, धेनकनाल, जगतसिंहपुर, जाजपुर, झारसुगुड़ा, केंद्रपाड़ा, क्योंझर, खोर्धा, मयूरभंज, नयागढ़, नुआपाड़ा, पुरी, संबलपुर, सोनेपुर और सुंदरगढ़ शामिल है.

10,382 घर क्षतिग्रस्त, 1,68,904 हेक्टेयर फसल नष्ट
राज्य में आई बाढ़ के कारण 340 गांवो के लोग असहाय हो गए हैं, जबकि इससे 10,382 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 1,68,904 हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है. एसआरसी कार्यालय ने कहा कि 'प्रभावित क्षेत्रों में 45 डॉक्टर और 42 पशु डॉक्टर, 14 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), 17 ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ), 22 अग्निशमन दल और 254 नावें तैनात की गई हैं.

कटक जिले के बांकी क्षेत्र के गांव हुए पानी-पानी
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, तटीय ओडिशा में कई गांव रविवार को महानदी के बाढ़ के पानी से घिर गए. कटक के पास मुंदाली बैराज से 10 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह होने से यह स्थिति पैदा हुई. नदी में आयी बाढ़ से कटक जिले के बांकी क्षेत्र में गांवों में पानी भर गया और सड़क सम्पर्क प्रभावित हुआ.

राहत और बचाव के लिए सभी इंतजाम
मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. त्रिपाठी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राहत और बचाव के लिए सभी इंतजाम कर लिये गए हैं. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और दमकल कर्मियों की टीमों को तैनात किया गया है.  

इन जिलों की स्थिति पर पूरी नजर
त्रिपाठी ने आगे बताया कि 'महानदी में उच्च स्तर का जलप्रवाह सोमवार तक जारी रहने की संभावना है.' उन्होंने बताया कि 'जल संसाधन विभाग के इंजीनियर केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंहपुर और कटक जिलों में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.'

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों के दौरान क्योंझर, मयूरभंज, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, रायगढ़ा, गजपति, मल्कानगिरि और जाजपुर जिलों सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता की वर्षा होने का अनुमान जताया है.

07:57 August 31

मध्य प्रदेश में बारिश के कारण 8 लोगों की मौत

शाजापुर में भारी बारिश का कहर

भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर
मध्य प्रदेश में रविवार को भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर आ गईं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 'दो दिनों से हो रही भारी बारिश से प्रदेश में 8 लोगों की मौत हुई है और प्रदेश के बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के 454 गांवों से लगभग 11,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालांकि, आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश कुछ थम गई है.

07:55 August 31

महाराष्ट्र के भारी बारिश का कहर जारी

नागपुर में प्रभावित लोगों के लिए 83 राहत शिविर स्थापित

18,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया
प्रदेश में पिछले दो दिनों से जारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा होने के बाद महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के कुछ जिलों और नागपुर के कई स्थानों से 18,000 से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी कि 'नागपुर के अलावा पूर्वी विदर्भ के गडचिरोली, चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया जिले में शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हुई.' नागपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय ने कहा कि 'रविवार शाम तक पांच जिलों के 148 प्रभावित गांवों के 18,261 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

राजस्व मंत्री कर रहे हैं बाढ़ की स्थिति की निगरानी
नागपुर के संभागीय आयुक्त कार्यालय ने आगे बताया कि 'प्रभावित लोगों के लिए 83 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं.' वहीं राज्य सरकार के मंत्री नितिन राउत ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने ट्वीट करके कहा कि, वह पूर्वी विदर्भ में बाढ़ की स्थिति की करीबी निगरानी कर रहे हैं.

07:54 August 31

दिल्ली में मौसम का हाल

DELHI
दिल्ली में मौसम का हाल

हल्की बारिश से भीगेगी दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में अगले छह दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने रविवार को अपने पूर्वानुमान में इसकी जानकारी दी है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि 'व्यापक पैमाने पर बारिश का अनुमान नहीं है. इसके साथ ही अगले छह दिन तक हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है. दिल्ली में अगस्त में अब तक 236.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

07:18 August 31

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर जारी

छत्तीसगढ़ में तीन दिन से जारी है बारिश का दौर
सावन के बाद सक्रिय हुए मानसून के कारण छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है. मुरूम और मिट्टी के मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जिलों के प्रमुख नगरों में सड़कें दरिया बन गईं और घरों में पानी भरने से तालाब जैसा नजारा बन गया है.

राजगढ़ की महानदी , मांड नदी और केलो नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बारिश से कई स्थानों पर मकानों के ध्वस्त होने की सूचना है. प्रभावित लोगों को मुआवजा देने के लिए प्रकरण बनाए जा रहे हैं. वहीं चंद्रपुर और सूरजगढ़ नदी के बीच बसे होने के कारण टापू बन गए हैं. लात नाला में उफान के कारण सरिया-बरमकेला का संपर्क मुख्यालय से कट गया है. वहीं नदी के किनारे वाले गांव में अलर्ट जारी किया गया है.

07:09 August 31

गुजरात में भारी बारिश के चलते कई नदियां उफान पर

गुजरात के राजकोट में सड़कों पर भरा पानी
HJ

2,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
गुजरात में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर आ गईं. गुजरात के विभिन्न हिस्सों में रविवार को भारी वर्षा होने से भरूच सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. अधिकारियों के मुताबिक सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के चलते भरूच में नर्मदा नदी के किनारे के क्षेत्रों में पानी भर गया, जिसके चलते वहां से 2,000 से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना गया. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य एजेंसियों की टीमें भरूच में बचाव अभियानों में शामिल रहीं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार तक कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. रविवार की सुबह से पंचमहाल, राजकोट, बनासकांठा, वडोदरा, बोटाद, अहमदाबाद और कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई नदियों और झीलों में पानी बढ़ गया.

06:11 August 31

कई राज्यों का हुआ बुरा हाल, राहत बचाव कार्य जारी

कोरोना महामारी के बीच भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनीं है. इसकी वजह से लोगों का बुरा हाल हो गया है. कोरोना से परेशान लोगों को अब बाढ़ से भी बचाव करना पड़ रहा है. असम, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के अलावा कई और राज्यों में भी बाढ़ ने बुरे हालात कर दिए हैं. वीडियो और तस्वीरों में देखिए कुछ राज्यों में बरसात के बाद के हालात.

राजधानी दिल्ली की तरह ही हरियाणा और पंजाब में भी रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य सीमा के आसपास ही रहा. वहीं महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में रविवार को भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर आ गईं, जबकि ओडिशा के तटीय इलाकों के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए.

Last Updated : Aug 31, 2020, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.