ETV Bharat / bharat

OMG 2 Movie का अखाड़ा परिषद ने किया विरोध, कहा- पाताल में भी नहीं मिलेगी इन्हें जगह

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:42 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 5:48 PM IST

बॉलीवुड फिल्म'आदिपुरुष' के बाद अब अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' विवादों में घिर गई है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फिल्म को लेकर विरोध जताया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने साफ शब्दों में कहा कि 'ऊपर वाले की लाठी' इन पर पड़ने वाली है. कंट्रोवर्सी के जरिए फिल्म हिट कराने की सोच रखने वाले सुपर स्टार कहीं के नहीं रहेंगे, उन्हें पाताल में भी जगह नहीं मिलेगी.

OMG 2 Movie
ओह माय गॉड फिल्म विवाद

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की फिल्म को लेकर नाराजगी

हरिद्वार (उत्तराखंड): जब भी कोई बॉलीवुड की फिल्म आती है, उससे पहले ही विवाद शुरू हो जाता है. 'आदिपुरुष' फिल्म के बाद अब अक्षय कुमार की OMG 2 को लेकर विवाद शुरू हो गया है. हरिद्वार के संत समाज ने फिल्म को लेकर विरोध जताया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि बॉलीवुड अपनी फिल्मों के माध्यम से लगातार हिंदुओं को टारगेट करने का काम कर रहा है. बॉलीवुड में एक ट्रेंड सा बन गया है कि हिंदू धर्म का लेकर कोई कंट्रोवर्सी अपनी फिल्म में डाली जाए, जिससे फिल्म हिट हो जाए, लेकिन अब इससे फिल्म हिट नहीं होगी, बल्कि भगवान भोलेनाथ उन्हें पाताल में भी जगह नहीं देंगे.

OMG 2 Movie
ओह माय गॉड फिल्म का पोस्टर

दरअसल, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि आगामी 11 अगस्त को ओएमजी 2 फिल्म रिलीज होनी है. जिसके लिए सेंसर बोर्ड ने भी अनुमति नहीं दी है. अगर सेंसर बोर्ड इसकी अनुमति दे देता है तो इस फिल्म का विरोध किया जाएगा. उनका कहना है कि बॉलीवुड इस विरोध को लेकर का भी अब फायदा उठा रहा है, जिन फिल्मों का विरोध किया गया है, वो फिल्में हिट हुई है.
ये भी पढ़ेंः OMG 2 Ban! खतरे में अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2', सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

सुपर स्टारों को पाताल में भी नहीं मिलेगी जगहः महंत रविंद्र पुरी ने बॉलीवुड को घेरते हुए कहा कि कंट्रोवर्सी के जरिए फिल्म हिट हो जाती है. जिस कारण बॉलीवुड बार-बार इस तरह के कृत्य कर रहा है, लेकिन 'ऊपर वाले के घर में देर है, अंधेर नहीं' भगवान की जब लाठी चलेगी, यह सब सुपर स्टार कहीं के नहीं रहेंगे. इन्हें पाताल तक में भी जगह नहीं मिलेगी.

बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताई है. टीजर में फिल्म के एक सीन में भगवान शिव का अभिषेक दिखाया गया है. इसी को लेकर आपत्ति जताई जा रही है. दरअसल, भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए रेलवे का पानी इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. इस सीन को देख दर्शक तरह भड़क गए हैं. लोगों का कहना है कि इस सीन से उनकी भावनाएं आहत हुई है.
ये भी पढ़ेंः 'ओह माय गॉड 2' में मुट्ठीभर फीस लेकर महादेव बने अक्षय कुमार, जानें क्या है कारण

11 अगस्त को रिलीज होनी है ओएमजी 2ः वहीं, ओएमजी 2 फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं. लंबी जटाएं और माथे पर भस्म लगाए, उनका लुक काफी दर्शकों को पसंद भी आ रहा है. अभिनेता अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग से लबरेज यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही ओह माय गॉड फिल्म विवादों में घिर गई है.

Last Updated : Jul 14, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.