ETV Bharat / bharat

केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी, महाराष्ट्र से आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 14, 2023, 8:11 PM IST

केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए महाराष्ट्र से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही अपना टिकट बुक करने की अपील की है..

Accused arrested from Maharashtra
हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड): इस यात्रा सीजन में सरकार ने हेली टिकट की बुकिंग प्रक्रिया में बदलाव किया है. हेली टिकट की बुकिंग की जिम्मेदारी गढ़वाल मंडल विकास निगम से हटाकर आईआरसीटीसी को दी है. इसके बावजूद भी हेली सेवा के नाम पर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने आशीष राजेन्द्र चौधरी नाम के ठग को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.

मामले में शिकायतकर्ता कमलाकर रामभाऊ चोगले पुत्र रामभाऊ काया चोगले, निवासी 301 सरस्वती अपार्टमेंट, केटमनीवली गांव, कल्याण ईस्ट, ठाणे, महाराष्ट्र ने फाटा चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने बताया दस मई को फाटा में उन्हें एक व्यक्ति मिला. जिसने अपना नाम आशीष राजेन्द्र चौधरी बताया. उसने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उन लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ दर्शन करवा देगा. इसके लिए उसने 8 लोगों के टिकट बुक कराने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की. प्रति व्यक्ति 12500 मांगे गए. कुल एक लाख रूपए उन्होंने उसे दे दिये. काफी इन्तजार करने के बाद भी आशीष राजेन्द्र चौधरी ने न टिकट उपलब्ध कराये और न ही पैसा वापस किये. वह लगतार टाल-मटोल करता रहा. इसके बाद उसने फोन भी रिसीव नहीं किया.

पढे़ं- केदारनाथ में स्थापित की गई विशाल ओम की प्रतिमा

जिसके बाद शिकायत के आधार पर थाना गुप्तकाशी पर धारा 420 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी आशीष राजेन्द्र चौधरी पुत्र राजेन्द्र एकनाथ चौधरी निवासी 39 दत्तवाड़ी महासोवा चौक सिंहगढ़ रोड़ थाना जिला पुणे, महाराष्ट्र को शेरसी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आईआरसीटीसी द्वारा जारी अधिकृत वेबसाइट https://heliyatra.irctc.co.in से ही अपना टिकट बुक करें. अन्य वेबसाइट या इस प्रकार से टिकट उपलब्ध कराने का झांसों के फेर में न आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.