डीएम बुजुर्ग से बोली, इतनी रंगदारी मत दिखाओ, ज्यादा बीपी बढ़ता है तो घर में रहो

By

Published : May 24, 2022, 10:14 PM IST

thumbnail

कानपुर: शहर में मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में कानपुर की डीएम नेहा शर्मा (Kanpur DM Neha Sharma) समाधान दिवस के दौरान एक बुजुर्ग को बेहद भद्दे ढंग से डांटती दिख रही हैं. डीएम नेहा शर्मा ने बुजुर्ग से कहा- इतनी रंगदारी मत दिखाओ और बहुत अधिक बीपी बढ़ता है तो घर में रहा करो. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे शहर में इसकी चर्चा होने लगी. इस मामले में खुद जिलाधिकारी ने जब अपना पक्ष रखते हुए कहा, कि वायरल वीडियो सही नहीं है. उसे एडिट करके वायरल किया गया है, जिसमें वह खुद डांटती दिख रही है. उन्होंने बताया कि वह समाधान दिवस पर शिकायतें सुन रही थीं. उस समय वहां प्रधान एक मामले की चर्चा उनसे कर रही थी. तभी प्रधान पति और उनके ससुर (वहीं बुजुर्ग जिन्हें उन्होंने डांटा) भी उसी मामले पर अभद्रता से बात करने लगे. ऐसे में उनका पारा चढ़ा और उन्होंने प्रधान के ससुर को फटकार लगा दी. डीएम ने कहा कि वह अपने स्तर से इस मामले की जांच करवायेंगी, कि आखिर एक गलत वीडियो को सोशल मीडिया पर क्यों वायरल किया गया. जांच में दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.