घर में घुसे युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, चार लोगों पर मुकदमा, तीन गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 10:50 PM IST

thumbnail

बरेली : जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में घर में घुसे युवक को पकड़कर लोगों ने पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वहीं पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवक को पीटने वाले लोग कह रहे हैं कि पहली बार समझाकर छोड़ दिया था. इसके बाद भी नहीं माना.वायरल वीडियो 16 दिसंबर का बताया जा रहा है. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो वीडियो के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसमें तीन आरोपियों जावेद, मोहम्मद शाबाज, मोहम्मद आगाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों का कहना है कि युवक उनके घर में चोरी के इरादे से घुसा था. वहीं पीड़ित की मां का कहना है कि उसके बेटे को आरोपी घर से ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.