WATCH: आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहीं ये बातें

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 4:55 PM IST

thumbnail

रामपुर: सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास सहित कई स्थानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. आजम खान के विरोधी रहे भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने जौहर ट्रस्ट के चंदे को लेकर शिकायत की थी. विधायक का कहना था कि लोगों ने चंदा दिया है, जैसे किसी ने 5 लाख का चंदा दिया है तो क्या उसने 5 लाख का इनकम टैक्स जमा किया है. इसी को लेकर शिकायत की गई थी. आकाश सक्सेना का कहना है कि जौहर ट्रस्ट में किस तरह से लोगों के नाम से चंदा दिखाया गया है, क्या वह लोग इस लायक है या नहीं. इसी शिकायत पर जांच हुई. जिसपर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने आजम खान के आवास, जौहर यूनिवर्सिटी, हमसफर रिसोर्ट पर छापेमार कार्रवाई की है. वहीं, आजम खान के करीबी विधायक नसीर अहमद खान के फार्म हाउस पर और जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के आवास पर एक साथ आयकर विभाग ने रेड मारी है. बरहाल, अभी आयकर की टीम सभी ठिकानों के अंदर मौजूद है. टीम के बाहर आने के बाद पता चलेगा कि क्या-क्या टीम को बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.