80 साल की वृद्धा संग रैंप पर मंत्रीजी ने किया कैटवॉक, देखिए Video

By

Published : Nov 21, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

thumbnail

आगरा: केंद्रीय राज्यमंत्री और आगरा सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मंत्री जी 80 साल की सुभद्रा संग रैंप पर कैटवॉक करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो रविवार की देर रात सदर क्षेत्र के एक होटल का है. डेस्टिनेशन वेलफेयर सोसायटी की ओर से मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिक 2022 के सीजन टू का कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में जब नातिन और परनानी सुभद्रा ने रैंप पर कैटवॉक किया. प्रतिभागी वंशिका फौजदार के साथ उनकी बेटी पिहू और परनानी सुभद्रा कुमारी आई थीं. बच्ची पिहू और 80 साल की सुभद्रा ने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल से रैंप पर कैटवॉक की इच्छा जाहिर की थी. इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बुजुर्ग सुभद्रा सिंह और उनकी नातिन पीहू को खुश करने के लिए बुजुर्ग सुभद्रा के साथ कैटवॉक किया. केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ कैटवाक (SP Singh Baghel catwalk on ramp with old woman) करने वाली सुभद्रा के चेहरे पर अलग ही खुशी थी. केंद्रीय राज्यमंत्री ने बुजुर्ग सुभद्रा के साथ कैटवॉक का वीडियाे सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जो खूब ट्रेंड कर रहा है. केंद्रीय राज्यमंत्री का कहना है कि, बच्ची और बुजुर्ग सुभद्रा की गुजारिश पर उनके चेहरे पर खुशी के भाव लाने के लिए रैंप पर कैटवॉक (Minister SP Singh Baghel catwalk on ramp) किया. मुझे भी इससे बहुत खुशी मिली.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.