Watch : मथुरा में 5 वर्षीय मासूम को गाय ने किया लहूलुहान, वीडियो वायरल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 1:16 PM IST

thumbnail

मथुरा: जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक गाय एक मासूम के ऊपर हमला करते हुए नजर आ रही है. वायरल वीडियो जनपद के वृंदावन क्षेत्र के गोविंद बाग इलाके का बताया जा रहा है. वृंदावन के वार्ड नंबर 70 से बीजेपी के पार्षद वैभव अग्रवाल का 5 वर्षीय बेटा स्कूल से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में एक गाय ने उस पर हमला बोल दिया. चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के लोगों ने बमुश्किल बच्चे को बचाया. लेकिन, गाय लगातार बच्चे पर हमला बोलती रही. गाय के हमले से बच्चे के हाथ-पैर और सिर में कई जगह छोटे आई हैं. वहीं, पार्षद वैभव अग्रवाल का कहना है कि जनपद भर में आवारा पशु इसी तरह से घूम रहे हैं. नगर निगम लगाम नहीं लगा पाया है. इसके चलते लगातार लोग आवारा पशुओं का शिकार हो रहे हैं. वहीं, आवारा पशु सड़क हादसों का भी मुख्य कारण बन रहे हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.