Watch: जर्जर बिल्डिंग में जान हथेली पर लेकर काम कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 10:28 PM IST

thumbnail

फर्रुखाबाद: जनपद के भोलेपुर स्थित बिजली विभाग की बिल्डिंग खंडहर में बदलती जा रही है. यहां बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारी जान हथेली पर रखकर कार्य करने आते हैं. 50 साल पुरानी इस बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इस बिल्डिंग में 30 से 40 कर्मचारी काम करते हैं. जहां छत और दिवारों के प्लास्टर टूट-टूटकर कार्यलय में कंप्यूटर कक्ष पर गिर रहे हैं. जिससे वह काम करना बंद कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ नई बिल्डिंग बनने की वजह से विभाग के उच्चाधिकारी वहां बैठने लगे हैं. इस बिल्डिंग की ओर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है. बिजली विभाग के एसडीओ अजय कुमार यादव ने बताया कि बारिश की वजह से ऐसा हुआ है, जल्द ही बिल्डिंग की मरम्मत करवा दी जाएगी. वहीं, कार्यलाय के कंप्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार और  सहायक राजेश कुमार ने बताया कि बारिश का पानी बाहर बरसने के बाद बंद हो जाता है. लेकिन यहां उनके कार्यलय के अंदर बारिश का पानी टपकता रहता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.